बैंक ऐप और ATM पासवर्ड को लेकर लापरवाह भारतीय, बार-बार कर रहे एक ही भूल

मुंबई. अगर आप मोबाइल में बैंक ऐप या अन्य फाइनेंशियल ऐप चलाते हैं तो आपको थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है. क्योंकि, कई भारतीय इन ऐप के पासवर्ड बहुत हल्के व कमजोर रखते हैं. एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि प्रत्येक 6 में से एक भारतीय (लगभग 17 फीसदी) महत्वपूर्ण फाइनेंशियल पासवर्ड असुरक्षित तरीके से रखते हैं. ये 17 प्रतिशत लोग एटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, बैंक खातों और ऐप स्टोर के महत्वपूर्ण पासवर्ड को ‘असुरक्षित’ तरीके से रखते (स्टोर करते) हैं, जिसमें उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट या मोबाइल फोन पर नोट शामिल हैं, जिससे डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है.

लोकलसर्किल्स द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में देश के 367 जिलों के 48,000 से अधिक लोगों ने जवाब दिए. इसमें कहा गया कि 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने पासवर्ड दूसरों के साथ साझा करते हैं. लोकलसर्किल्स ने बयान में कहा कि इस साल मई में, रिजर्व बैंक ने पिछले दो वर्षों में बैंक धोखाधड़ी में 300 प्रतिशत की वृद्धि का खुलासा किया था

ये भी पढ़ें- 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाएगा फूड डिलीवरी मार्केट, फूड सर्विस जाएगी 10 लाख करोड़ के पार

सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग दो-तिहाई लोगों ने कहा कि वे महत्वपूर्ण पासवर्ड अपने पास रखते हैं, जबकि शेष 34 प्रतिशत ने कहा कि वे इसे साझा करते हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि उत्तरदाताओं ने बताया कि पासवर्ड साझा करने का एक बड़ा हिस्सा एक या अधिक परिवार के सदस्यों के साथ होता है, जबकि कुछ इसे घरेलू या कार्यालय के कर्मचारियों और दोस्तों के साथ भी साझा करते हैं.

सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि 53 प्रतिशत लोगों ने बताया कि या तो वे स्वयं या उनके निकट परिवार के किसी सदस्य ने पिछले पांच वर्षों में वित्तीय धोखाधड़ी का अनुभव किया है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Bank account, Business news, Cyber Crime, Mobile apps

Source link