100 और 200 वाट के चार्जर हुए पुराने, अब 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से मिनटों में चार्ज ह

Superfast Charging Technology: देश में स्मार्टफोन की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप 80 वाट से लेकर 210 वाट तक के फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में जानते होंगे. लेकिन अब कंपनी 300W की सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को बाजार में उतारने की तैयारी में है. इस नई तकनीक की मदद से स्मार्टफोन्स महज कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाया करेंगे.

ये कंपनी करेगी शुरूआत

दरअसल, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme 300W फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है. Digital Chat Station के अनुसार रियलमी 300 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी ये नई तकनीक अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro में भी कर सकती है. ये स्मार्टफोन साल के अंत तक देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

कुछ ही मिनट में हो जाएगा 50 प्रतिशत चार्ज

जानकारी के मुताबिक रियलमी के आने वाला ये नया स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा. वहीं इस फोन में 300W की वायर्ड चार्जिंग तकनीक मिलेगी. इसकी मदद से स्मार्टफोन महज 3 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.

आपको बता दें कि रियलमी अपने GT Neo 5 स्मार्टफोन में 240W की फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. ये स्मार्टफोन 4600 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. ये फोन महज 80 सेकेंड में 0 से 20 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. वहीं फुल चार्ज होने में इस फोन को महज 10 मिनट का समय लगता है.

Redmi भी कर रही इस तकनीक पर काम

रियलमी के अलावा बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) भी 300 वाट के फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है. कंपनी ने इस नई तकनीक को अपने स्मार्टफोन Redm 12 के डिस्कवरी एडिशन में इस्तेमाल भी कर लिया है. ये स्मार्टफोन फुल चार्ज होने में मात्र 5 मिनट का समय लेता है. वहीं ये फोन 4100 एमएएच की बैटरी से लैस है.

यह भी पढ़ें:

Realme 13 4G: पानी गिरने पर भी नहीं खराब होगा डिस्प्ले, Realme ने उतारा अपना नया स्मार्टफोन, 5000mAh की है बैटरी

Source link