जयपुर. अगर आप भी शॉपिंग मॉल से घी खरीदते हैं तो सावधान हो जाइए. देश के मशहूर सुपर मार्केट चेन डी मार्ट (DMart) में नकली घी बेचे जाने का मामला सामने आया है. राजस्थान में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने डीमार्ट स्टोर में छापेमारी कर सरस और प्रो वैदिक ब्रांड के नकली घी के पैकेट बरामद किए हैं.
#जयपुर
डी-मार्ट में सरस घी की नकली खेप बरामद
मालवीय नगर स्थित डी-मार्ट पर कार्रवाई#RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/D4AXIbTBPr— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) June 20, 2024