नई दिल्ली. जहर की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में सांप आता है. जहर किसी की मौत का कारण बन सकता है तो किसी एंटी वैनम बनकर किसी की जान भी बचा सकता है. इसलिए जहर का मूल्य भी बहुत अधिक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा जहर कौन सा है. अगर नहीं तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें.
हम आपको ऐसे 5 जहर के बारे में बता रहे हैं जिन्हें दुनिया का सबसे महंगा जहर माना जाता है. गौरतलब है कि इसमें सबसे ऊपर किसी सांप का जहर नहीं है. आइए देखते हैं कि ये 5 जहर कौन से हैं.
ये भी पढ़ें- बजट 2024: क्रिप्टो निवेशकों के लिए क्या लेकर आएगा इस बार का बजट, क्या है उनकी मांग?
डेजर्ट डैथ ऐडर
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस सांप को 2 रंगों में देखा जा सकता है. यह रंग हैं लाल और पीला. इसके एक ग्राम जहर की कीमत 3000 डॉलर है. भारतीय करेंसी में यह करीब 2.51 लाख रुपये होगा.
ब्राउन स्नेक
सांप की यह प्रजाति भी मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. इसे दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. इस सांप के एक ग्राम जहर की कीमत 4000 डॉलर के आसपास है. इसके जहर का इस्तेमाल एंटीवैनम दवा बनाने में किया जाता है.
कोरल स्नेक
इस सांप के जहर की कीमत भी 4000 डॉलर के आसपास है. इस जहर का इस्तेमाल मेडिकल फील्ड में किया जाता है. कई शोध में सामने आया है इसके जहक में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं.
किंग कोबरा
यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जहर होता है. किंग कोबरा के जहर की कीमत 1,53,000 डॉलर तक जा सकती है. इसके जहर में हाथी तक को मार देने की क्षमता होती है. हालांकि, इसके जहर में जो ओहानिन नाम का प्रोटीन मिलता है वह तेज दर्द के इलाज में भी मदद करता है. इसलिए भी इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
डेथ स्टॉकर स्कोर्पियन
दुनिया में सबसे महंगा जहर एक बिच्छू का है. इसका जहर 3.9 करोड़ डॉलर प्रति गैलन तक मिलता है. एक बिच्छी के पास केवल 2 मिलीग्राम जहर ही होता है. इसलिए 1 गैलन जहर निकालने केल लिए कई लाख डॉलर खर्च करने होते हैं. इसके जहर से आर्थराइटिस जैसी बीमारियों के इलाज में लगने वाली दवाएं बनती हैं.
Tags: Business news, Cobra snake, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 19:09 IST