Redmi से लेकर Sony तक, इन 55 इंच वाले Smart TV पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट! यहां मिल रही डील

55 inch Smart TV: भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. अब लोग स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने घरों में स्मार्ट टीवी को देखना पसंद करते हैं. स्मार्ट टीवी हर साइज में बाजार में उपलब्ध है. इसी कड़ी में आज हम आपको 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बाजार में जबरदस्त डिमांड रहती है. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर 55 इंच वाले कई स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस लिस्ट में रेडमी (Redmi) से लेकर सोनी (Sony) तक के टीवी शामिल है.

Redmi 55 inch F Series UHD 4K Smart LED Fire TV

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टीवी की असल कीमत 54,999 रुपये थी. लेकिन अमेजन पर इस टीवी पर 35 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

डिस्प्ले: 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट.

कनेक्टिविटी: ड्यूल-बैंड वाई-फाई, 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ 5.0, इथरनेट, और 3.5mm ईयरफोन जैक.

साउंड: 30W साउंड आउटपुट के साथ Dolby Audio, DTS Virtual: X, और DTS-HD साउंड टेक्नोलॉजी. यह टीवी बेहतरीन विजुअल और ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है, जो फिल्में और गेमिंग का मजा दोगुना कर देगा.

TCL 55 inches Metallic Bezel-Less Smart LED Google TV

इस स्मार्ट टीवी की असल कीमत 77,990 रुपये थी. लेकिन अमेजन पर इस टीवी को 59 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ महज 31,990 रुपये में लिस्ट किया गया है.

परफॉर्मेंस: 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ स्मूद एक्सपीरियंस.

प्रोसेसर: 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर.

कनेक्टिविटी: ड्यूल-बैंड वाई-फाई और स्क्रीन मिररिंग.

स्मार्ट फीचर्स: गूगल असिस्टेंट, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, और अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस का सपोर्ट.

डिस्प्ले: UHD 4K LED पैनल, जो शानदार विजुअल क्वालिटी प्रदान करता है. इस टीवी के साथ 2 साल की वारंटी भी मिलती है.

Sony Bravia 55 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV

सोनी के इस स्मार्ट टीवी की एमआरपी 99,900 रुपये है. लेकिन अमेजन पर इस टीवी पर 42% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी को महज 57,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रेटिंग: 4.7 यूजर रेटिंग.

कनेक्टिविटी: 3 HDMI पोर्ट्स, जिससे सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट किया जा सकता है.

स्मार्ट फीचर्स: गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, ओके गूगल, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, और बिल्ट-इन माइक. Sony Bravia अपने प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें:

6000mAh बैटरी के साथ जल्द दस्तक देगा ये 5G Smartphone! जानें फीचर्स

Source link

Leave a Comment