₹300 की मैगी, ₹2400 के 6 आम, आंसू गिरा देंगे डेली यूज की चीजों के ये दाम

नई दिल्ली. भारत में डेली यूज में ली जाने वाली कई खाने की चीजों के दाम दिखाती एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में भारत में उन वस्तुओं की कीमतों और लंदन की कीमतों में अंतर दिखाया गया है. यह वीडियो लंदन में रह रहे एक भारतीय द्वारा शेयर किया गया है. यह वीडियो दिल्ली की छवि अग्रवाल का है जो अब लंदन में रहती हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि भारत में 20 रुपये में मिलने वाला लेज़ मैजिक मसाला लंदन में 95 रुपये में बेचा जा रहा है.

इतना ही नहीं लोकप्रिय भारतीय स्नैक मैगी नूडल्स के एक पैकेट की कीमत लंदन स्टोर में 300 रुपये थी. पनीर की कीमत 700 रुपये और 6 अल्फांसो आम 2,400 रुपये के मिल रहे थे. भिंडी की कीमत 650 रुपये प्रति किलोग्राम दिखी और 1 किलो करेला 1,000 रुपये का मिल रहा था. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 60 लाख बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- अब एग्जिट पोल कंपनी भी लाएगी IPO? मालिक ने दिया जवाब, चुनाव में गलत हुई थी भविष्यवाणी

वीडियो पर आए कई कमेंट्स
वीडियो पर कई कमेंट्स भी किए गए हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा, ““तुम्हें कोई और दुकान ढूंढनी होगी. ऐसे कुछ ही लोग हैं जो बेस्ट रेट पर चावल, गेहूं का आटा, मैगी आदि देते हैं. इसी में कई लोगों ने दोनों देशों के बीच वेतन की भी तुलना की.



Source link