‘मुझसे शादी करोगी?’ जब विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को किया प्रपोज, सलमान खान की ऐसी हो गई थी हालत

नई दिल्ली. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद है. वैसे कैटरीना और विक्की का प्यार तो बहुत पुराना है, लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विक्की ने सबके सामने किस तरह कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज किया था. उस दौरान सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक था.

कैटरीना कैफ और सलमान खान कई सालों तक रिलेशन में रह चुके हैं, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. इन दिनों वायरल हो रहा वीडियो साल 2018 में आयोजित एक अवॉर्ड सेरेमनी का है, जिसमें सलमान खान भी मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की और कैटरीना कैफ स्टेज पर नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल कहते हैं, ‘कैटरीना, एक छोटी सी रिक्वेस्ट है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेती?’ ये सुनकर सामने ऑडियंस की लाइन में बैठे सलमान खान हंसने लगते हैं.



Source link