इस आईपीओ ने गाड़ दिए बाजार में झंडे, 168 गुना हुआ सब्सक्राइब

नई दिल्ली. सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 168 गुना अभिदान मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 1,40,84,681 शेयरों के मुकाबले 2,37,11,72,994 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 252.46 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 138.75 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 130.99 गुना अभिदान मिला. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को मंगलवार को शुरुआती घंटों में ही पूर्ण अभिदान मिल गया था.

ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ गईं शेख हसीना, औंधे मुंह पलटा बांग्लादेश का PMI, क्या होगा आगे?

छह से आठ अगस्त तक खुले आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने सोमवार को बताया था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 124 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

यह निर्गम पूरी तरह 2.56 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर है. इसमें मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 276.6 करोड़ रुपये जुटेंगे. इस आईपीओ से मिलने वाली पूरी राशि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.

Tags: Business news, Share market

Source link