ये हैं तगड़ी बैटरी वाले Smartphones, मिनटों में हो जाते हैं फुल चार्ज, OnePlus का ये फोन भी शाम

Fast Charging Smartphones: देश में लोग नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले कई चीजों को चैक करते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है स्मार्टफोन की बैटरी. क्योंकि लोगों को लंबी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स ज्यादा पसंद आते हैं. जल्दी बैट्री ड्रेन होने से कई लोग परेशान रहते हैं. इसीलिए लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसकी बैटरी और चार्जिंग मिनट जरूर चैक करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें आपको तगड़ी बैटरी मिल जाती है. इसमें वनप्लस (OnePlus) से लेकर रियलमी (Realme) तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

OnePlus Nord CE 4


चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का नोर्ड सीई 4 स्मार्टफोन काफी बेहतरीन माना जाता है. यह 30 हजार रुपये के बजट में एक शानदार स्मार्टफोन माना जाता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसे 100W के चार्जर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन महज 35 मिनट में 20 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये है.

Oppo F25 Pro


ये हैं तगड़ी बैटरी वाले Smartphones, मिनटों में हो जाते हैं फुल चार्ज, OnePlus का ये फोन भी शामिल

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में भी दमदार बैटरी मिलती है. इसमें कंपनी ने 5000 एमएएच वाली बैटरी दी है जो 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. वहीं इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128 स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 24999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 6.7 इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले भी दी गई है.

Realme 12+


ये हैं तगड़ी बैटरी वाले Smartphones, मिनटों में हो जाते हैं फुल चार्ज, OnePlus का ये फोन भी शामिल

रियलमी का स्मार्टफोन भी मार्केट में जबरदस्त बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है. रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी लगाई है जो 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन महज 43 मिनट में 20 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया हुआ है. स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20999 रुपये है.

Tecno Camon 30


ये हैं तगड़ी बैटरी वाले Smartphones, मिनटों में हो जाते हैं फुल चार्ज, OnePlus का ये फोन भी शामिल

टेक्नो का स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में शुमार है. टेक्नो कैमन 30 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,000 mAh की बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 70 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है. इस चार्जर की मदद से ये स्मार्टफोन 20 से 100 फीसदी तक मात्र 46 मिनट में चार्ज हो जाता है. इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत बाजार में 22,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें:

Jio Bharat 4G: 1 हजार वाले सेगमेंट में Jio ने मचा दिया तहलका, एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपनाया 4G नेटवर्क

Source link