जरूरी खबर! भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

नर्मदापुरम. यात्रीगण कृपया ध्यान दें. नागपुर मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. रेल यात्री घर से निकलने से पहले यहा लिस्ट जरूर चेक कर लें. यहां देखें लिस्ट.

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया
1. 12807 (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस) 10, 11, 13, 14, 15, 18 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए जाएगी.

2. 12808 (हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस) 8, 12, 13, 15, 16, 17, 20 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा होते हुए जाएगी.

3. 20843 (बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस) 12, 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी.

4. 20844 (भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस) 8, 10, 15, 17 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी.

5.20845 (बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस) 8 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन -इटारसी होते हुए जाएगी.

6. 20846 (बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस) 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी.

7. 20917 (इंदौर-पुरी एक्सप्रेस) 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन-बिलासपुर होते हुए जाएगी.

8. 20918 (पुरी-इंदौर एक्सप्रेस) 15 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी.

Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Latest railway news, Local18, Mp news

Source link