Aamir Khan को देख डर जाते थे इमरान खान, बोले- ‘बहुत व्यस्त व्यक्ति हैं’

नई दिल्ली. इमरान खान (Imran Khan) ने डिप्रेशन से लड़ाई और 2015 में बॉलीवुड छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात की. उन्होंने हाल ही में वी आर युवा पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें अपने आमिर खान से बहुत प्यार है, लेकिन वे एक साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए क्योंकि सीनियर एक्टर अपने काम में काफी व्यस्त रहते थे. आपको बता दें कि इमरान खान को ‘जाने तू… या जाने ना’, ‘डेल्ही बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखने को मिला था.

इमरान ने कहा, ‘आमिर के प्रति मेरी जो बॉन्डिंग और सम्मान है, उसके लिए वह बहुत व्यस्त व्यक्ति हैं. इसलिए, हम कभी-कभार ही मिलते थे. वह तीन फिल्मों में पूरी तरह व्यस्त रहते थे. इसलिए, बातचीत को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता था. जीवन ऐसा ही है. आखिरकार मेरी मां ही थीं जो मेरी मदद करने में सक्षम थीं.’

इमरान खान ने कहा, ‘आमिर में काफी मजबूत और निडर हैं. जब वे मानते हैं कि कोई बात सच है, उन्हें वो चीज से पीछे हटने पर मजबूर नहीं कर सकती. इस मामले में उन्हें कोई डर नहीं है. उसके पास दृढ़ विश्वास की बहुत बढ़िया भावना है, जिसका मैं कायल हूं और हमेशा उनकी इस बात के लिए सराहना भी करता हूं. मैंने हमेशा उनको फॉलो करने की कोशिश की है. मैंने उनके साथ बहुत करीब से और व्यक्तिगत रूप से काम किया है. आपको यकीन नहीं होगा कि बाकी सभी लोग पूरी तरह से थक कर गिर पड़ेंगे, लेकिन वे आगे बढ़ते हैं और बढ़ते भी रहेंगे.

इमरान ने कहा, “मैंने उनके साथ डबल शिफ्ट में काम किया है, फिर हमने अगल-अलग प्रमोशनल चीजों के लिए रात में शूटिंग की. उन टाइम मैं थक गया.. काम खत्म हो गया. लेकिन वे तब भी परफेक्ट थे और ठीक थे वो फिर वापस सेट पर आ गए. वाकई में उन्हें काम करते हुए देखना बेहद डरावना लगता है.

आपको बता दें कि सितंबर 2023 में इमरान खान ने पहली बार डिप्रेशन से निपटने के बारे में बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. उनके शरीर पर पड़े निशान, पुराने घाव हैं जो अभी भी दर्द करते हैं. हालांकि वक्त है कि सब कुछ ठीक कर देता है. प्यार सशक्त और उत्थान करता है, और अगर आप इतने भाग्यशाली हैं .आपको मेरे जैसा प्यार मिला है, तो मुझे लगता है कि यह उन घावों को भरना शुरू कर देता है. यह आपको सुरक्षा कवच की एक परत में ढक देता है. आप कभी भी पूरी तरह से नहीं समझ सकते हैं कि आपका प्यार मुझे किस हद तक सशक्त बनाता है, लेकिन जान लें कि मैं आपका आभारी हूं.’

Tags: Aamir khan, Imran khan

Source link