Free Fire Booyah Pass Season 20: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स में बूयाह पास का महत्व हमेशा ही काफी ज्यादा रहता है. इस गेम को खेलने वाले गेमर्स को हर महीने नए बूयाह पास का इंतजार रहता है, जिससे वो इस गेम के कई खास गेमिंग आइटम्स जैसे स्किन, इमोट्स, आदि हासिल कर सकते हैं. गरेना ने इस महीने यानी 2024 के बूयाह पास का भी ऐलान कर दिया है.
फ्री फायर मैक्स में अगस्त के बूयाह पास की शुरुआत हो चुकी है. यह 1 अगस्त 2024 से शुरू हुआ है और 31 अगस्त 2024 तक चलने वाला है. यह फ्री फायर मैक्स सीजन 20 का बूयाह पास है, जिसमें कई रोमांचक इनाम मिल सकते हैं.
फ्री फायर मैक्स बूयाह पास
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के इस बूयाह सीज़न के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करके ही रिवॉर्ड्स लेने की जरूरत नहीं है. गेमर्स इसके फ्री वर्ज़न के जरिए बिना डायमंड्स खर्च किए भी रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
हालांकि, अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्रीमियम रिवॉर्ड्स को पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बूयाह पास को अपग्रेड करना होगा. इसके लिए गेमर्स को दो विकल्प मिलेंगे – बूयाह पास प्रीमियम और बूयाह पास प्रीमियम प्लस. इन दोनों के लिए गेमर्स को क्रमश: 399 डायमंड्स और 899 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
बूयाह पास प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में मिलने वाले रिवॉर्ड्स
बूयाह पास लेवल 1: Leo Gut Bundle + PLASMA – Sunrise Leo (30 Days) + 4x Bonus Emote Slots + Elimination Announcement Icon + Gold Profile Badge
बूयाह पास लेवल 10: Character Choice Crate + 1x Magic Cube Fragment
बूयाह पास लेवल 20: Jeep – Leo Trek + Double EXP Card (7 Days)
बूयाह पास लेवल 30: Grenade – Leo Threat + Secret Clue Play Card (24 Hours)
बूयाह पास लेवल 40: Skyboard – Leo Stardust + Double Gold Card (7 Days)
बूयाह पास लेवल 50: PLASMA – Sunrise Leo + Pocket Market Play Card (24 Hours)
बूयाह पास लेवल 60: Scythe – Sunrise Leo + 1x Cube Fragment
बूयाह पास लेवल 70: Backpack – Leo Trek + 1x Cube Fragment
बूयाह पास लेवल 90: Gloo Wall – Leo Threat + 50x Gold
बूयाह पास लेवल 100: Leo Parade Bundle + 1x Cube Fragment + 20% Discount Privilege
बूयाह पास लेवल 101 onwards: BP S20 Crate
बूयाह पास फ्री में मिलने वाले रिवॉर्ड्स
बूयाह पास लेवल 10: Skyboard – Leo Trek
बूयाह पास लेवल 20: Majestic Roar Banner
बूयाह पास लेवल 50: Majestic Roar Avatar
बूयाह पास लेवल 70: Leo Sleeveless Zip-Up
बूयाह पास लेवल 80: Loot Box – Leo Statute
बूयाह पास लेवल 100: 5x Gold Royale Vouchers
बूयाह पास कैसे खरीदें
- इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स में जाना होगा.
- उसके बाद ऊपर स्क्रीन पर दिख रहे बूयाह पास वाले सेक्शन में जाना होगा.
- अब आपको वहां उपलब्ध पास को खरीदना होगा और उसके बाद आप ऊपर दिए गए रिवॉर्ड्स पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max के 3 बेस्ट फीमेल कैरेक्टर्स, जो मुश्किल मैच में भी दिलाएंगे धांसू जीत