प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भड़क गए थे जॉन अब्राहम? एक्टर ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा, बोले- ‘वो ही…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म की ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले ‘वेदा’ के ट्रेलर लॉन्च में जॉन अब्राहम एक जर्नलिस्ट पर भड़क उठे थे. अब उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की और साथ ही बताया कि किस तरह उन्होंने पिछले कई सालों में हर तरह की आलोचनाओं को झेला है. यहां कि ‘कॉफी विद करण शो’ में भी उनकी बुराई होती थी.

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट शो पर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘जब से मैं इंडस्ट्री में आया हूं, तब से मुझसे कहा जा रहा है कि तुम नहीं कर सकते. जॉन अब्राहम नहीं कर सकता है, लेकिन मैंने किया, कॉफी विद करण ही क्यों? उस टाइम बहुत सारे फिल्म मैग्जीन थे. एक एडिटर ने स्पेशल इश्यू निकाला था कि जॉन अब्राहम इज ओवर. मैं कवर पर था. उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स, एग्जीबिटर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स और फीमेल एक्टर्स, सबका उन्होंने इंटरव्यू लिया. लगभग सब सहमत थे कि मैं खत्म (करियर खत्म) हो गया हूं. वो ही एडिटर आज मेरा प्रोड्यूसर है.’

बुराई करने की कोई वजह नहीं
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कभी सवाल नहीं उठाया कि आपने ऐसा क्यों किया. उन्होंने सामने से खुद कहा कि मैं आपको सफल होते हुए नहीं देखना चाहता. मैंने पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा बस ऐसे ही. इसके पीछे कोई वजह नहीं है.’ जॉन अब्राहम से पूछा गया कि इस एक्सपीरियंस से आपने जिंदगी के बारे में क्या सीखा? जवाब में एक्टर ने कहा, ‘यही सीखा कि ऐसे लोग हैं, जिनके पास शायद कोई वजह नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो, हो सकता है कि उनके घर में कई समस्याएं होंगी. उनके अंदर टॉक्सिसिटी है.’

अपने काम पर फोकस करना जरूरी
जॉन अब्राहम ने बताया, ‘आप इसे देख सकते हैं कि आज लोग कमेंट्स में बुराई करते हैं. इसके पीछे कोई वजह नहीं होती है, वो सिर्फ बैठकर आपकी बुराई करेंगे. ऐसे में आपको अपने काम पर फोकस करना है बस. वैसे ही मैंने अपने काम पर फोकस किया. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं ब्लिंकर्स पहने हुए घोड़े की तरह हूं. मैं ब्लिंकर्स पहनता हूं और सिर्फ आगे देखता हूं. लोग आलोचना करेंगे.’



Source link