‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को मिले रिस्पॉन्स से गदगद हुईं तापसी पन्नू, तीसरे पार्ट को लेकर कहा- ‘मैं बहुत…’

नई दिल्ली. तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को दस्तक दे चुकी है. उन्होंने रानी के किरदार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को इंप्रेस कर लिया है. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म के साथ-साथ एक्टिंग को मिल रही तारीफों के बीच तापसी पन्नू ने बताया कि सीक्वल बनाना मुश्किल काम है, क्योंकि पहली फिल्म के बाद सीक्वल को लेकर लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं.

फिल्म को लेकर मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर तापसी पन्नू ने कहा, ‘सीक्वल बनाना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि पहला पार्ट बिना किसी उम्मीद के आता है, और अगर लोग इसे पसंद करते हैं, तो यह हिट हो जाता है. लेकिन सीक्वल के साथ उम्मीदें भी आती हैं, जिन्हें पूरा करना हमेशा मुश्किल होता है. मुझे खुशी है कि लोगों ने रानी और फिल्म को पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है. मुझे पता था कि लोगों ने पार्ट 1 से रानी को कितना पसंद किया है, इसलिए जब हमने अगला पार्ट बनाया, तो मैंने उन उम्मीदों को ध्यान में रखा.’ मालूम हो कि ‘हसीन दिलरुबा’ फिल्म साल 2021 में आई थी.



Source link