संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला के 36वें बर्थडे पर शेयर की बचपन की PHOTO, फैंस बोले-‘संजब बाबा आप हमारे…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मुन्ना भाई कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर संजय दत्त एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक अच्छे पिता भी हैं. जी हां, दरअसल संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, तो वहीं पापा ने अपनी राजकुमारी के साथ एक फोटो शेयर किया जो त्रिशाला दत्त के बचपन की है.

संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला के साथ अपनी पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं छोटी त्रिशाला अपने पिता की गोद में बैठी हैं. साथ में दोनों पोज दे रहे हैं. एक्टर तस्वीर में बहुत अच्छे लग रहे हैं.

कैप्शन में लिखा भावुक कर देने वाला मैसेज

सन ऑफ सरदार अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, तुम्हारे खास दिन पर मेरी राजकुमारी, मुझे ये याद दिला रहा है कि तुम्हारा पिता बनकर में कितना धन्य हूं. तुम्हारा प्यार मेरी दुनिया को इस तरह रोशन करता हैं जिसे में शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता हूं. इस फोटो को फैंस और सेलेब्स का खूब प्यार मिल रहा हैं. वही खुद त्रिशाला ने भी इस फोटो पर रिएक्शन दिया हैं. पापा की पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, आई लव यू पापा.  संजय की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि संजय सर आप हमारे आदर्श हैं.’

संजय दत्त हैं बेस्ट पिता

संजय दत्त ने भले ही तीन शादियां की हो लेकिन उन्होंने कभी अपने बच्चों के बीच प्यार कम नहीं होने दिया. साथ ही आपको बता दें, हाल ही में अनंत आंबानी की शादी में भी एक्टर अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे, जिसमें वह बेहद ही शानदार नजर आ रहे थे.

संजय दत्त ने बेटी के बर्थडे पर किया फोटो शेयरबात अगर संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने तीन शादियां की है. त्रिशाला उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशाला के जन्म होने के कुछ सालों बाद ट्यूमर से उनका निधन हो गया था. त्रिशाला अमेरिका में अपने नाना नानी के पास पली बड़ी हैं. लेकिन वह कभी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आई.

Tags: Entertainment, Sanjay dutt

Source link