नई दिल्ली. हर भारतवासी जानता है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपनी विशालता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. इंडियन रेलवे विश्व में चौथा सबसे विशाल रेल नेटवर्क है. हालांकि, भारत में अभी हाई स्पीड रेल नेटवर्क शुरू नहीं हो पाई है. इस पर काम जारी है. बता दें कि इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे के मुताबिक, हाई स्पीड रेल नेटवर्क उसे कहते हैं जिस पर कम से कम 200 किमी/घंटा (124 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड रेल नेटवर्क वाला देश कौन सा है? हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया के उन देशों की लिस्ट जारी की है जहां दुनिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड रेल नेटवर्क मौजूद है. इस लिस्ट में टॉप-10 देशों में चीन, स्पेन, जापान- 3,096 किलोमीटर, फ्रांस, यूके, जर्मनी, फिनलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया और स्वीडन शामिल है.
चीन में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड रेल नेटवर्क
दुनिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड रेल नेटवर्क वाला देश चीन है. चीन में 45,000 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेल नेटवर्क है जिस पर किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है. खास बात है कि इस लिस्ट के टॉप-25 में भी अमेरिका का नाम नहीं है. हाई स्पीड रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका 26वें स्थान पर है.
World’s longest high-speed rail networks:
China: 45,000 kilometers
Spain: 3,966 km
Japan: 3,096 km
France: 2,800 km
UK: 2,214 km
Germany: 1,658 km
Finland: 1,120 km
Italy: 1,117 km
South Korea: 887 km
Sweden: 860 km
Greece: 672 km
Russia:…— World of Statistics (@stats_feed) August 9, 2024