AIIMS Jobs 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) बठिंडा की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों को भरा जाएगा. एप्लीकेशन प्रोसेस चल रही है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2024 तय की गई है. आईए जानते हैं इस भर्ती अभियान से जुड़ी जरूरी बातें.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 118 पद भरे जाएंगे. ये अभियान सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विभिन्न पद भरे जाएंगे.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है. जबकि अप्लाई करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी. वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. डिसेबल पर्सन को दस साल का एज रिलैक्सेशन दिया जाना तय की गया है.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शुरूआत में एक साल की अवधि के लिए किया जाएगा. जिसे बाद में अधिकतम 3 साल के बढ़ा दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 67 हजार 700 प्रतिमाह के साथ + NPA+ अन्य भत्ते दिए जाएंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए शुल्क 590 रुपये है.
इस दिन तक जमा करना होगा फॉर्म
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाकर गूगल लिंक के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ 28 अगस्त तक फॉर्म को रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब के पते स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजना होगा.
जरूरी डेट्स
- आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 08 अगस्त 2024
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 28 अगस्त 2024
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें: बिना परीक्षा के होगा इस सरकारी नौकरी के लिए चयन, शुल्क भी नहीं देना होगा, यहां चेक करें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI