BSNL का धांसू प्लान, सिर्फ ₹399 में मिलेगा 3300GB डेटा, कभी भी बंद नहीं करना पड़ेगा इंटरनेट!

BSNL Best Plan: आजकल भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के प्लान्स और उनकी कीमत के बारे में काफी चर्चाएं हो रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पिछले महीने भारत की तीन सबसे लोकप्रिय और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी. इन तीनों कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को 25 से 35% तक बढा दिया, जिसका बुरा असर पूरे देश के टेलीकॉम यूज़र्स पर पड़ रहा है.

बीएसएनएल ने उठाया मौके का फायदा

बीएसएनएल कंपनी ने इस दौर को अपने लिए एक शानदार असवर समझा और मौके पर चौका मारने की पूरी कोशिश की. बीएसएनएल ने महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान और निराश यूज़र्स को अपने सस्ते प्लान के लुभावने ऑफर दिए और अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए भी तेजी से काम शुरू कर दिया. अब बीएसएनएल एक के बाद एक अपने आकर्षित प्लान्स के बारे में यूजर्स को बता रही है और उसका उन्हें फायदा भी हो रहा है.

पिछले एक महीने में बीएसएनएल के साथ लाखों नए यूज़र्स जुड़े हैं, जिनमें हजारों यूज़र्स तो प्राइवेट कंपनियों से अपना नंबर पोर्ट कराकर आए हैं. ऐसे में हम भी अपने इस आर्टिकल में बीएसएनएल के एक शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को 100, 200 या 500 जीबी नहीं बल्कि पूरे 3300 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैधता कुल 30 दिनों की होती है.

3300GB डेटा प्रति महीना

यह बीएसएनएल का एक ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसकी कीमत पहले 499 रुपये हुआ करती थी, लेकिन बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की कीमत को 100 रुपये कम कर दिया है. अब यूज़र्स को इस शानदार ब्रॉडबैंड प्लान के लिए सिर्फ 399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जिसमें उन्हें कुल 3300GB डेटा मिलता है. इसके अलावा भी इस प्लान के साथ यूज़र्स को कई अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं. 

इसका मतलब है कि बीएसएनएल के इस 399 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में यूज़र्स प्रतिदिन औसतन 110GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि भारत के ज्यादातर इंटरनेट यूज़र्स के लिए पर्याप्त डेटा है. इसे आप अनलिमिटेड डेटा भी कह सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

Jio, Airtel और Vi के होश उड़ा देगा BSNL का यह प्लान, 90GB डेटा, वो भी मात्र इतने रुपये में…

Source link