Elon Musk: एलन मस्क के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने वाले एथलीट के लिए एक स्पेशल पेज लॉन्च किया है. इस पेज के जरिए यूजर्स पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीट्स की उपलब्धियों का जश्न मना सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप एक्स पर आए इस स्पेशल पेज तक कैसे पहुंच सकते हैं.
X (Twitter) ने बनाया एक नया पेज
यह खास पेज न केवल एथलीट्स के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. यह पेज एथलीट्स को सम्मान देने का एक तरीका है और साथ ही यह युवाओं को प्रेरित करने का भी एक शानदार माध्यम है. इस पेज के माध्यम से, लोग ओलंपिक खेलों के महत्व को समझ सकते हैं और एथलीट्स के कठिन परिश्रम और समर्पण के बारे में जान सकते हैं.
इस पेज को एक्सेस करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- X (Twitter) ऐप या वेबसाइट खोलें. उसके बाद अपनी आइडी से लॉगिन करें.
- अपने एक्स अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आपको सर्च बार में जाकर “Paris Olympics 2024 Medal Winners (पेरिस ओलंपिक 2024 मेडल विनर्स)” टाइप करना होगा.
- सर्च करने पर सामने आए पेज में आपको एक लिंक मिलेगा, उसे क्लिक करना होगा.
- इस खास पेज के खुलने के बाद आप अलग-अलग एथलीट की जानकारी को खोज सकते हैं. इसमें उनके नाम, देश और खेल और पदक शामिल होंगे.
एथलीट्स को दिया सम्मान
इस ख़बर को लिखे जाने तक इस एक्स के इस खास पेज पर 10,000 से ज्यादा फोलॉअर्स जुड़ चुके थे. पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीट्स के बारे में जब आप सर्च करेंगे तो आपको उनकी प्रोफाइल, पदक तालिका यानी मेडल्स टैली, हाइटलाइट्स वीडियो और उनके इंटरव्यूज़ देखने को मिलेंगे. इसका मतलब है कि अगर आप इस बार के ओलंपिक में मेडल जीतने वाले किसी भी एथलीट के बारे में पूरी और पक्की जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप एक्स के इस खास पेज पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें;