Great Freedom Festival Sale: Independence Day को देखते हुए कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट्स पर भारी सेल चल रही है. अमेजन भी इस लिस्ट में शामिल है. अमेजन पर Great Freedom Festival Sale में यूजर्स को बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं.
6 अगस्त से शुरू हुई ये सेल आज यानी 12 अगस्त को रात 12 बजे बंद हो जाएगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी तक और लैपटॉप से लेकर ईयरबड्स तक सभी पर यूजर्स को धमाकेदार डील्स मिल रही हैं. तो अगर आप भी कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए एक बार नजर डालते हैं कि कौन-से प्रोडेक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
SmartPhones के ऑफर्स
ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बजट स्मार्टफोन्स पर 39% तक की छूट मिल रही हैं. तो वहीं मिड रेंज के स्मार्टफोन्स पर 24% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा अगर हम प्रीमियम बजट फोन्स की बात करें तो वहां पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं अल्ट्रा प्रीमियम बजट वाले फोन्स में भी 43% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Laptops के ऑफर्स
वहीं अगर हम लैपटॉप की बात करें तो सेल में 45,000 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है. इसमें Dell, HP, Acer, Lenovo और Apple Mac book जैसे दिग्गज ब्रॉड्स शामिल हैं. इसके अलावा आपको सेल में कई बैंक ऑफर्स भी मिलेगें. जिनका आप फायदा उठा सकते हैं.
Headphones and Smartwatches के ऑफर्स
इस सेल में जहां हेडफोन पर 75% डिस्काउंट मिल रहा है. तो वहीं स्मार्टवॉच 80% डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें Boat, Sony, JBL, Oneplus, realme, Noise, Apple और Samsung जैसे बड़े ब्रॉड्स के प्रोडेक्ट्स शामिल हैं.
Tablets के ऑफर्स
सेल में टेबलेट्स पर 65% की छूट मिल रही है. इनमें Apple, Samsung, Xiaomi, Lenovo, Oneplus जैसे और भी ब्रॉड्स के लेटेस्ट टेबलेट्स मिल रहे हैं.
Smart TV के ऑफर्स
अमेजन की इस सेल में अगर हम स्मार्ट टीवी पर नजर डाले तो यहां पर 38% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें Xiaomi, Samsung, LG, Sony, TCL जैसे ब्रॉड्स शामिल हैं. जिन्हें आप कम दाम पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Amazon vs Flipkart vs Vijay Sales: SmartTV पर कौन दे रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट, चेक करें पूरी लिस्ट