नई दिल्ली. शेयर बाजार में सोमवार (12 अगस्त) तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट का बाजार पर कोई खास असर नहीं हुआ. शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 56.98 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,648.92 अंकों पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 20.50 अंक या 0.08 फीसदी फिसलकर 24,347.00 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार के कारोबार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, सिप्ला, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
निवेशकों को ₹41,000 करोड़ का मामूली नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 12 अगस्त को घटकर 449.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो 9 अगस्त को 450.21 लाख करोड़ रुपये पर था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 41,000 करोड़ रुपये घटा है. ऐसे में निवेशकों की संपत्ति में करीब 41,000 करोड़ रुपये की मामूली गिरावट आई है.
9 अगस्त को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन या 9 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक यानी 1.11 फीसदी उछलकर 79,468.01 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 304.95 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 24,297.50 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग का बड़ा दावा, कहा- SEBI चीफ का अडानी स्कैंडल से है कनेक्शन
LIC का बाजार में बड़ा दांव
बता दें कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चालू वित्त वर्ष 2024-25 में शेयर बाजार में बड़ा दांव लगाने की तैयारी कर रही है. एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान शेयरों में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करने पर विचार कर रही है.
Tags: BSE Sensex, Sensex, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 17:07 IST