मुंबई. ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो की शूटिंग रोमानिया में हो रही है. शो से आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे पहले ही बाहर हो चुके हैं. अब शो में बचे कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला है. लेटेस्ट एपिसोड में 5 महिला कंटेस्टेंट्स-सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी, निम्रित कौर अहलुवालिया, अदिति शर्मा और कृष्णा श्रॉफ के बीच हुआ. पांचों कंटेस्टेंट्स के बीच एलिमिनेशन टास्क हुए. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा यह टास्क हार गईं. रोहित शेट्टी ने उनकी हार पर दुख जताया और कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी.
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में, कृष्णा श्रॉफ लगातार मुश्किल स्टंट से बचने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि कोई विकल्प नहीं होने की वजह से उन्हें सांपों के साथ स्टंट करना पड़ा. रोहित ने सुमोना और अदिति को इस स्टंट के लिए बुलाया. स्टंट के दौरान, नियति ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, बॉक्स में गलत सांप डालने के बावजूद वह 10 सांपों को इकट्ठा करने में सफल रही, जिनमें से 4 सही थे.