मेड-इन-इंडिया Google Pixel 8 का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जल्द पहुंचेगा स्टोर्स पर, जानें डिटेल्स

Google Pixel 8: भारतीय मार्केट में गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन को बढ़िया रिस्पांस मिला है. वहीं कंपनी ने अब अपने एक्स पोस्ट में ऐलान कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में ही तैयार किया जाएगा. इसका मतलब है कि ये एक मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन (Made in India Smartphone) होने वाला है. वहीं इसका पहला बैच जल्द ही स्टोर्स पर पहुंचने वाला है.

अक्टूबर 2023 में की थी घोषणा

आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी घोषणा अक्टूबर 2023 में ही कर दी थी. वहीं कंपनी के सप्लाई पार्टनर फॉक्सकॉन ने दूसरी तिमाही में इस स्मार्टफोन का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है. वहीं जल्द ही अब गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन भारतीय स्टोर्स में भी मिलने वाले हैं.

गूगल ने अमेरिकी लोकल ऑनलाइन न्यूजपेपर TechCrunch को बताया कि गूगल पिक्सल 8 एकमात्र स्मार्टफोन है जिसे भारत में तैयार किया जाएगा. हालांकि इसमें पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) और पिक्सल 8ए (Google Pixel 8A) शामिल नहीं है. हालांकि गूगल ने अपने मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर के बारे में जानकारी साझा नहीं करी है. 

साउथ एशिया में बढ़ेगी पकड़

गूगल के भारत में ही अपने स्मार्टफोन को तैयार करने का फैसला कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं कंपनी इससे साउथ एशिया में भी अपनी पकड़ को और मजबूत करने पर फोकस कर सकती है. वहीं भारत भी मोबाइल निर्माता क्षेत्र में अपने आप को और स्थिर बनाने की ओर अग्रसर है.

गूगल पिक्सल 8 के फीचर्स

Pixel 8 में कंपनी ने 6.2 इंच का एक्टुआ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 42 फीसदी तक ज्यादा ब्राइटनेस प्रदान करता है. वहीं ये डिस्प्ले 90 से 120 हर्ट्ज तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही गूगल पिक्सल 8 में 4,485 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. साथ ही ये बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो गूगल पिक्सल 8 में 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का मेन प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. वहीं ये स्मार्टफोन टेंसर G3 प्रोसेसर के साथ आता है.

यह भी पढ़ें:

BSNL 5G को लेकर आया बड़ा अपडेट, सभी ग्राहकों को मिलने जा रही ये सुविधा



Source link