5 मिनट में 100% चार्ज, Realme की नई 320W सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी मचाएगी धमाल

Realme Supersonic Charge Technology: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी नई सुपरसोनिक चार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च करने वाली है. इस तकनीक से महज 5 मिनट में स्मार्टफोन 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा. कंपनी दुनिया की सबसे फास्ट मोबाइल चार्जिंग को लाने वाली है. वहीं पहले माना जा रहा है था कि कंपनी 300 वाट फास्ट चार्जिंग लाने वाली है लेकिन कंपनी ने बताया कि वह 320W सुपरफास्ट चार्ज तकनीक लाने वाली है. इस तकनीक के आने से स्मार्टफोन को चार्ज करना काफी आसान हो जाएगा.

इस दिन होगा लॉन्च

Realme ने अपने टीजर में बताया है कि कंपनी 14 अगस्त को चीन में अपनी 320W SuperSonic Charge सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी को पेश करने वाला है. कंपनी के अनुसार ये तकनीक महज 35 सेकेंड में स्मार्टफोन को 0 से 17 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि इस फास्ट चार्ज तकनीक के साथ कंपनी 4 नए इनोवेशन भी पेश करने वाली है.

Xiaomi को मिलेगी टक्कर

रियलमी का यह फास्ट चार्जर पिछले साल पेश किया गया 240W फास्ट चार्ज का अपडेट है. कंपनी ने पिछले साल अपने स्मार्टफोन GT5 के साथ इस चार्ज तकनीक को पेश किया था. इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मिलती है जिसे यह तकनीक महज 80 सेकेंड में 20 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है.

इसके साथ ही बता दें कि रियलमी का ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी शाओमी के 300W चार्जिंग को सीधी टक्कर देगा. जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी (Xiaomi) का 300 वाट वाली चार्जिंग तकनीक 4100 एमएएच वाली बैटरी को महज 2 मिनट 12 सेकेंड में 50 फीसदी तक चार्ज कर देता है.

5 मिनट में होगा फुल चार्ज

Realme की ये नई फास्ट चार्जिंग तकनीक स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई क्रांति लेकर आएगी. वहीं कंपनी के अनुसार ये नया फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन स्मार्टफोन को 3 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा. वहीं ये तकनीक मात्र 5 मिनट में बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज कर देगा. ऐसे में कंपनी इस नई तकनीक को अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

Microsoft का चौंकाने वाला फैसला, इस दिन से बंद हो जाएगा Paint 3D ऐप



Source link