Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए रिडीम कोड काफी मायने रखते हैं. रिडीम कोड के जरिए गेमर्स को मुफ्त में इस गेम के कई इन-गेम आइटम्स मिल जाते हैं, जिनके लिए आमतौर पर डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं.
14 अगस्त 2024 के रिडीम कोड
दरअसल, डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करंसी होती है, जिसे पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसका मतलब है गेमर्स को गेमिंग आइटम्स पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, रिडीम कोड और गरेना के द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट्स कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे मुफ्त में गेमिंग आइटम्स मिलते हैं.
इवेंट से रिवॉर्ड मिलना आसान नहीं होता. लिहाजा, रिडीम कोड के जरिए गेमर्स आसानी से रिवॉर्ड्स पा सकते हैं. इन रिवॉर्ड्स में कैरेक्टर, पेट, इमोट, गन स्किन, राइफल्स, ग्रेनेड आदि आइटम्स शामिल होते हैं. आइए हम आपको आज यानी 14 अगस्त 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.
100% Active Redeem Codes
MRHNUPYOFADO
MJTFAER8UOP16
XSDCFVGHJKLO
IUYTBNJKOPOL
FF49MLIKESGV
FFGYBGJIGTCD
100% Working Redeem Codes
VFGVJMCKDMHN
NDJDFBGJFJFK
VFGVJMCKDMHN
XJDJGFVDFKVH
SD19RKJ175GR
FFMCLJESSCR7
इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स के रिडिमप्शन वेबसाइट पर जाना होगा.
फ्री फायर मैक्स की अपनी आइडी में लॉगिन करना होगा.
अब ऊपर दिए गए इन कोड्स को एक-एक कर डालना होगा और उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस बात का रखें ख्याल
इस प्रोसेस के बाद सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, और फिर 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में एक नया गेमिंग रिवॉर्ड जमा कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आया तो समझ जाए कि अब उस कोड की वैधता खत्म हो चुकी है और उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!