15 अगस्त से 15 अगस्त तक, इन शेयरों ने 1 साल में बना दिया करोड़पति

नई दिल्ली. शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद हर कोई करता है. साल में 100-200 परसेंट का रिटर्न भी अच्छा माना जाता है. लेकिन अगर कोई स्टॉक हजारों परसेंट का रिटर्न दे दे आप क्या कहेंगे. वह भी 30,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न. पिछले 15 अगस्त से इस 15 अगस्त तक कई ऐसे स्टॉक्स रहे जिन्होंने अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न देकर उनके छोटे निवेश को बड़ी रकम में बदला दिया. आज हम इन्हीं कुछ स्टॉक्स के बारे में आपको बताएंगे.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में शीर्ष पर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क रहा जिसका शेयर पिछले 15 अगस्त के 1.45 रुपये से बढ़कर 14 अगस्त तक 447.45 रुपये पर पहुंच गया. इस शेयर ने एक साल में 30,759 फीसदी का रिटर्न दिया है. जिसने भी इस स्टॉक में तब इन्वेस्ट किया होगा आज उसके पास जबरदस्त दौलत एकत्रित हो गई होगी.

ये भी पढ़ें- दुनिया की दुकान बनने से दूर दिख रहा भारत, निर्यात में आई गिरावट, व्यापार घाटा हुआ 23.5 अरब डॉलर

1 लाख से बना होगा कितना?
अगर पिछले साल 14 अगस्त को किसी ने इस शेयर में निवेश किया होगा तो करीब 68965 शेयर मिले होंगे. आज इस एक शेयर की कीमत 447.45 रुपये हो गई है. अगर उस निवेशक ने इस स्टॉक में अपना 1 लाख रुपये का निवेश बनाए रखा होगा तो उसके पास आज 3.08 करोड़ रुपये से अधिक का इन्वेस्टमेंट होता.

इन शेयरों ने भी दिया जबरदस्त रिटर्न
उपरोक्त बताए गए शेयर के अलावा भी कुछ स्टॉक्स रहे जिन्होंने अपने निवेशकों को 1 साल के अंदर मालामाल कर दिया. इसमें एक शेयर है वॉयसराय होटल्स. यह शेयर पिछली 14 अगस्त को 0.45 रुपये पर था. इस साल 13 अगस्त को यह शेयर 7.77 रुपये पर पहुंच गया. एक साल में इस शेयर ने 1600 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया. आरबीएम इंफ्राकॉन, स्काई गोल्ड, इलेक्ट्रोथर्म, सहाना सिस्टम, वेबसोल एनर्जी, कोर डिजिटल और वी2 रिटेल ने भी 1 साल में निवेशकों को 1000 परसेंट का रिटर्न दिया है.

ओरियाना पावर, मैकपावर सीएनसी मशीन्स, आरएस सॉफ्टवेयर (इंडिया), यूनिटेक, शक्ति पंप्स (इंडिया), गायत्री रबर्स एंड केमिकल्स, जोडिएक एनर्जी, क्राउन लिफ्टर्स, वंडर इलेक्ट्रिकल्स, नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज, कोचीन शिपयार्ड, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया), क्यूपिड और एस एंड एस पावर स्विचगियर के शेयरों में भी पिछले स्वतंत्रता दिवस के बाद से 500% से अधिक की वृद्धि हुई है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market

Source link