मध्य प्रदेश में निकली बंपर पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई

MPPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए फॉर्म भरने के लिए आवेदक यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 446 पदों को भरा जाएगा. इनमें 38 पद रेडियोलाजिस्ट और 239 पद चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद से पात्रता संबंधी जांच कर सकते हैं. भर्ती के लिए  आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है. आवेदक 16 अगस्त से 14 सितंबर के बीच संशोधन शुक देकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

MPPSC Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) / दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपये तय किया गया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को जीएसटी का भुगतान करना होगा.

MPPSC Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी 

चयनित उम्मीदवारों को 15,600 रुपये से लेकर 39 हजार 100 रुपये +6600 ग्रेड पे के तहत सैलरी मिलेगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

MPPSC Recruitment 2024: कैसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.
  • स्टेप 8: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Medical Specialist नोटिफिकेशन 2024 डायरेक्ट लिंक

Radiologist नोटिफिकेशन 2024 डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें- देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में कितनी लगती है फीस? जानें यहां कैसे मिल सकता है एडमिशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link