15 अगस्त-रक्षाबंधन पर रहें सावधान, बधाई के पोस्टर पर क्लिक करते ही खाली हो सकता है खाता

नई दिल्ली. हर साल की तरह इस साल भी कल का दिन भारत के लोगों के लिए बेहद खास है. 15 अगस्त, 2024 को भारत में 78वां आजादी का जश्न मनाया जाएगा. इसके अलावा 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. वर्तमान समय में लोग मैसेज करके एक दूसरे को 15 अगस्त या रक्षाबंधन की शुभकामना/बधाई मैसेज भेजते हैं. अगर आपके पास भी कोई बधाई मैसेज आता है तो उस पर क्लिक करने से पहले आपको अलर्ट रहना चाहिए. हो सकता है बधाई मैसेज वायरस हो या मैसेज पर क्लिक करते ही आपका बैंक खाता खाली हो जाए. दरअसल, साइबर फ्रॉड आजकल बधाई मैसेज के जरिए भी जालसाजी को अंजाम दे रहे हैं.

अब साइबर फ्रॉड ऐसे लिंक भेजकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं, जिनमें दिखता कुछ और है और मगर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है या बैंक खाता खाली हो सकता है. कई बार अनजान लिंक को क्लिक करते ही मोबाइल का एक्सेस फ्रॉड के पास चला जाता है और वे लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 20:26 IST

Source link