90 साल से जिस पर गर्व कर रहा था ब्रिटेन, लंदन के प्रोफेसर ने बता दिया कूड़ा

हाइलाइट्स

लंदन के अंडरग्राउंड रेल लाइन का नक्‍शा हैरी बेक ने बनाया था. यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्‍स के लेक्‍चरर ने इस नक्‍शे को बकवास बताया. उन्‍होंने नया नक्‍शा जारी किया है जो भौगोलिक स्थिति पर आधारित है.

नई दिल्‍ली. ब्रिटेन के लोग अपने जिस डिजाइन पर पिछले 90 साल से गर्व करते आ रहे हैं और उसे दुनिया में डिजाइन जीनियस बता रहे, उसे लंदन के एक लेक्‍चरर ने कूड़ा बता दिया. उन्‍होंने इस डिजाइन को खारिज करते हुए अपना एक मैप बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर जैसे भूचाल आ गया और एक ही दिन में इस पोस्‍ट पर 10 लाख से ज्‍यादा लोगों ने रिएक्‍ट किया. इतना ही नहीं इस मैप को लेकर लेक्‍चरर और लंदन के ट्रांसपोर्ट विभाग में भी छिड़ गई है.

यह मामला है लंदन के प्रसिद्ध अंडरग्राउंड मैप का, जिसे साल 1933 में हैरी बेक ने बनाया था. ब्रिटेन का दावा था कि यह दुनिया में बनाए किसी भी मैप के मुकाबले एक जीनियस डिजाइन है. बीते करीब 90 साल से इस पर कोई सवाल भी नहीं उठा और निर्विवाद रहा, लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्‍स में साइकलॉजी विभाग के लेक्‍चरर मैक्‍सवेल रॉबर्ट ने इसमें सुधार करते हुए अपना मैप जारी किया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया. इसके बाद तो लोगों के शेयर और कमेंट की बाढ़ सी आ गई.



Source link