Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले खिलाड़ियों को इस गेम में हमेशा किसी न किसी नए गेमिंग इवेंट का इंतजार रहता है. गरेना अपने गेमर्स को खुश करने के लिए आयदिन नए इवेंट्स की शुरुआत करता रहता है, जिनके जरिए गेमर्स के पास नए और आकर्षक गेमिंग आइटम्स पाने का मौका होता है. आइए हम आपको ऐसे ही एक नए इवेंट के बारे में बताते हैं, जिसकी शुरुआत हाल ही में हुई है.
फ्री फायर मैक्स में शुरू हुआ नया इवेंट
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का नाम Super Heros is coming है. सुपर हीरोज़ नाम के इस खास इवेंट में गेमर्स को कई आकर्षक और दुर्लभ रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं. इस इवेंट को गरेना ने अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म यानी फ्री फायर मैक्स में लाइव कर दिया है. यह इवेंट 18 अगस्त को लाइव होने वाला है. इस इवेंट को इंडियन सर्वर पर लाइव किया गया है, इसका मतलब है कि अगले 3 दिनों तक भारत के फ्री फायर मैक्स गेमर्स इस इवेंट का फायदा उठाकर रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
इस इवेंट के जरिए गेमर्स गोल्ड कॉइंस के साथ-साथ Dragon Mob Weapon, Loot Crate, Thompson- Dragon Mob, M828- Dragon Mob आदि को बिल्कुल मुफ्त में पाया जा सकता है. आमतौर पर फ्री फायर मैक्स के ज्यादातर इवेंट में गेमर्स को इवेंट में भाग लेने और रिवॉर्ड्स जीतने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है.
सिर्फ लॉग-इन करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड्स
फ्री फायर मैक्स के इस सुपर हीरोज़ इवेंट में गेमर्स को इवेंट में भाग लेने और रिवॉर्ड्स जीतने के लिए एक भी डायमंड्स की जरूरत नहीं है. इस इवेंट से रिवॉर्ड जातने के लिए आपको सिर्फ इस गेम में रोज लॉग-इन करना होगा.
पहले दिन लॉग-इन करने पर – गोल्ड कॉइंन मिलेंगे. तीसरे दिन लॉग-इन करने पर – Dragon Mob Weapon Loot Crate को क्लेम करके पा सकते हैं. पांचवें दिन लॉग-इन करने पर – Thompson- Dragon Mob को क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप फ्री फायर मैक्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस इवेंट में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
इस इवेंट में भाग लेने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले फ्री फायर मैक्स को खोलिए.
- उसके बाद इवेंट सेक्शन में जाएं.
- दूसरे नंबर पर Super Heroes is Coming इवेंट का बैनर दिखाई देगा.
- इस बैनर पर क्लिक करें. उसके बाद आपको इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी.
- इसके बाद आपको सिर्फ हर दिन फ्री फायर मैक्स खोलकर इस इवेंट में लॉग-इन करना होगा और हर दिन अपने लिए एक नए रिवॉर्ड को क्लेम करना होगा.
यह भी पढ़ें:
BGMI में आया नया Snowflake Crate, अप्सरा जैसी खूबसूरत बन जाएंगी फीमेल कैरेक्टर्स