Free Fire Max में HP क्या होता है? जानें ये कैसे दिलाती है मैच में जीत

<p style="text-align: justify;">फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले नए गेमर्स इस गेम की बहुत सारी टेक्निकल चीजों को नहीं जानते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स की एक ऐसी ही टेक्निकल टर्म के बारे में बताते हैं, जिसका इस गेम में काफी महत्व होता है. फ्री फायर मैक्स में एचपी एक ऐसा ही टर्म है. इस एचपी का इतना महत्व होता है कि यह किसी मैच में हार और जीत का अंतर भी बन सकता है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>HP का मतलब&nbsp; क्या होता?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फ्री फायर मैक्स में एचपी यानी H और P का फुल फॉर्म हेल्थ पॉइंट होता है. एक गेम में हरेक गेम अधिकतम 200 एचपी लेकर ही मैदान पर उतरता है. उसके बाद जैसे-जैसे उस गेमर को लड़ाई के दौरान चोट लगती जाएगी, वैसे-वैसे हेल्थ पॉइंट्स यानी एचपी कम होते जाएंगे. एचपी कम होने के साथ-साथ गेमर कमजोर होता जाएगा और जब एचपी 0 हो जाएगा तब गेमर की मौत हो जाएगी और गेम से बाहर हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इसका मतलब है कि गेमर को हमेशा अपना एचपी बढ़ाकर ही रखना चाहिए. इसके लिए मैच के दौरान गेमर्स को वेपन्स के साथ-साथ मेडिकल किट भी भी जमा करके रखना चाहिए. खासतौर पर अगर आपने हाल ही में फ्री फायर मैक्स खेलना शुरू किया है तो आपको मैदान पर उतरते ही हथियार जमा करने के साथ-साथ कम से कम 4-5 मेडिकल किट भी जमा कर लेना चाहिए ताकि आप अपने एचपी को अपडेट कर पाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मेडिकल किट का फायदा कैसे उठाएं?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मैदान में दुश्मनों के साथ युद्ध के दौरान जैसे-जैसे आप घायल होते जाएंगे, वैसे-वैसे आपका एचपी कम होता जाएगा. आपको हमेशा अपनी स्क्रीन के नीचे बीचो-बीच मेंशन किए जा रहे एचपी को देखते रहना चाहिए. आपका एचपी जैसे ही 150 के आस-पास पहुंचे तो आप मैदान पर किसी ऐसे इलाके में जाएं जहां चारों तरफ से कोई घेरा हो और कोई आपको देखकर गोली ना मार पाए. ऐसी किसी जगह पर जाकर आपको अपने मेडिकल किट इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें कुछ सेकेंड लगते हैं, लेकिन उसके बाद फिर से आपका एचपी 200 हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे ही जब भी आपका एचपी कम हो आप मेडिकल किट का यूज़ करके उसे बढ़ा लें. इससे आपका एचपी हमेशा हाई रहेगा और जब तक आपके सर पर गोली न लगें आप मरेंगे नहीं. इससे गेम में अंत तक सर्वाइव करना और मैच जीतना आसान हो जाता है.</p>

Source link