जब KBC में युवक ने अमिताभ बच्चन की पहनी हुई चीज मांग ली, हैरान रह गए बिग बी

लखनऊः कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन शुरू हो चुका है और लोग सवालों का जवाब देकर लाखों रुपये जीत रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के उन्नांव के रहने वाले एक शख्स ने शो के दौरान कुछ ऐसा किया कि शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए. किसान और छात्र सुधीर कुमार 14 अगस्त के शो में प्रतिभागी बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के संघर्षों की कहानी भी बताई. इस बीच सुधीर ने अमिताभ बच्चन से ऐसी चीज मांग ली, जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने मना कर दिया और कहा कि वो उनको तोहफे में देंगे.

सुधीर कुमार ने अमिताभ बच्चन को अपनी मार्मिक कहानी बताई. सुधीर कुमार उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव उन्नाव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके गांव के लोगों के साथ-साथ उनका गांव भी पहचान का मोहताज है. दूसरी ओर, सुधीर यहीं रहना पसंद करता है क्योंकि वह अपने माता-पिता को छोड़ना नहीं चाहता है. वह अपने गांव के कार्यों में सक्रिय रूप से अपने पिता की सहायता करते हैं.

वहीं जब बिग बी ने पूछा कि उनके पिता की जमीन कितनी बड़ी है, तो सुधीर ने कहा, “सर, सिर्फ 2 बीघा जमीन है. हम इससे मुश्किल से कुछ कमा पाते हैं। इसलिए जब हमें खेती करनी होती है, तो हम दूसरों की जमीन उधार लेते हैं और उस कमाई से गुजारा करने की कोशिश करते हैं. इसलिए मैं अच्छी रकम जीतना चाहूंगा और अपने पिता के लिए जमीन खरीदना चाहूंगा.”

अमिताभ बच्चन ने आगे जमीन की कीमत के बारे में पूछा तो सुधीर ने बताया, ‘जितनी जमीन मेरे पास है उसकी कीमत मुझे करीब 12 लाख रुपये में मिल जाएगी.’ एपिसोड के दौरान, प्रतिभागी सुधीर बिग बी के पास आए और कहा, “सर, एक अनुरोध है, अगर ये चरण पादुका हम ले जा सकें अपने गांव तो जीवन हमारा धन्य हो जाएगा सर. इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘अच्छा ऐसा है, ये तो हम नहीं दे सकते, ये तो हम पहने हुए हैं, आपको तोहफे में दूसरा दे दूंगा.”

अमिताभ बच्चन ने उनकी मौजूदा सैलरी के बारे में भी पूछा तो सुधीर ने कहा कि वह फिलहाल कुछ भी नहीं कमा रहे हैं। इस बीच, उनके पिता प्रति वर्ष 45,000 रुपये कमाते हैं, जो हर महीने लगभग 3,000 रुपये से 4,000 रुपये के बराबर होता है.

Tags: Amitabh bachchan

Source link