पहले इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अगस्त थी जिसे अब बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है. यानी आप इस तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं.
ये पद डीजीएम फाइनेंस, जनरल मैनेजर फाइनेंस, असिस्टेंट जरनल मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन, सीनियर मैनेजर इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर वगैरह के हैं.
आवेदन के लिए आयु सीमा और योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर लें. हर पद के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के साथ ही एक्सपीरियंस भी मांगा गया है.
सेलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा. हालांकि बैंक साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन, ऑनलाइन टेस्ट भी करा सकता है. केवल पात्र होने पर नौकरी नहीं मिलेगी. ये अधिकार बैंक के पास सुरक्षित रहेगा.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 150 रुपये है. फीस का पेमेंट भी ऑनलाइन ही होगा.
आवेदन करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए ibpsonline.com पर जा सकते हैं. यहां से आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी और आगे के अपडेट भी पता चल जाएंगे.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. जैसे स्टेज VII पद की बेसिक सैलरी 1,56,500 से लेकर 1,73,860 रुपये तक है. इसका एपरॉक्स सीटीसी हर महीने का 4,36,271 रुपये है. इसी तरह स्केल II की सैलरी सबसे कम है और ये महीने के 93 हजार रुपये तक और एवरेज सीटीसी 1,77,146 रुपये तक है.
Published at : 16 Aug 2024 12:02 PM (IST)