मुंबई. मध्य रेलवे 18 अगस्त रविवार को इंजीनियरिंग कामों और मेंटीनेंस के चलते मेगा ब्लाक का फैसला लिया है. इस दौरान काफी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और तमाम डायवर्ट रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्री परेशानी से बच सकें. आइए जानें ब्लाक का पूरा प्लान-
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ठाणे और दिवा के बीच 5वीं और 6वीं लाइन सुबह 10.50 बजे से दोपहर 03.20 बजे तक ब्लाक रहेगी.
इस दौरान डाउन फास्ट/सेमी फास्ट लोकल बदलापुर लोकल (सीएसएमटी प्रस्थान 09.46 बजे) से आसनगांव लोकल (सीएसएमटी प्रस्थान 02.42 बजे) तक को ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. यह अपने निर्धारित स्टेशनों के अलावा कलवा, मुंब्रा और दिवा स्टेशनों पर रुकेगी और अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेगी.
अप फास्ट/सेमी फास्ट लोकल अंबरनाथ लोकल (कल्याण प्रस्थान 10.28 बजे) से बदलापुर लोकल (कल्याण प्रस्थान 03.17 बजे) तक को कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. वे अपने निर्धारित स्टेशनों के अलावा दिवा, मुंब्रा और कलवा स्टेशनों पर रुकेंगी तथा ठाणे स्टेशन पर अप फास्ट लाइन पर पुनः डायवर्ट की जाएंगी. निर्धारित आगमन से 10 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी.
अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन
अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो निर्धारित समय से 10 से 15 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी.
ये कैंसिल रहेंगी
अप हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से दोपहर 4.10 बजे तक और डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक सीएसएमटी मुंबई और चूनाभट्टी/बांद्रा स्टेशनों के बीच ब्लाक रहेगा.
इस दौरान डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए सुबह 11.16 बजे से दोपहर 4.47 बजे तक सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करने वाली और डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं बांद्रा/गोरेगांव के लिए सुबह 10.48 बजे से शाम 4.43 बजे तक सीएसएमटी मुंबई से
अप हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी मुंबई के लिए पनवेल/बेलापुर/वाशी से सुबह 9.53 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक प्रस्थान करने वाली और अप हार्बर लाइन की सेवाएं सीएसएमटी मुंबई के लिए गोरेगांव/बांद्रा से सुबह 10.45 बजे से शाम 5.13 बजे तक सेवाएं रद्द रहेंगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:31 IST