एक से ज्यादा SIM Card खरीदने वालों पर कसेगी नकेल, सरकार ले आई ये नया नियम

SIM Card Rule: सिम कार्ड से जुड़े नियम आय दिन बदलते रहते हैं. हालही में सिम कार्ड को लेकर एक नया नियम आया था. वहीं अब सरकार ने एक नया नियम निकाल दिया है जिससे अब एक से ज्यादा सिम खरीदने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं इस नियम को सरकार द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए लाया गया है. आइए जानते हैं क्या है ये नया नियम.

प्राइवेट कंपनियों पर लगाई रोक

टेलिकॉम विभाग ने प्राइवेट कंपनियों पर रोक लगाते हुए कहा कि अब प्राइवेट कंपनियां 100 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं खरीद सकते हैं. एक बार में ये कंपनियां ज्यादा से ज्यादा 100 सिम कार्ड को ही खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा यह कदम ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने को लेकर लगाया जा रहा है. वहीं इस नियम के तहत किसी भी कंपनी को 100 से ज्यादा सिम कार्ड चाहिए तो उसे पहले रिक्वेस्ट करनी होगी.

क्या है नियम

इस नए नियम के मुताबिक अगर किसी को भी बल्क या ज्यादा सिम कार्ड चाहिए हैं तो उसे 100 सिम कार्ड ही एक बार में जारी किए जाएंगे. वहीं इससे ज्यादा सिम लेने के लिए उन्हें अगले दिन फिर से नंबर लगाना होगा. साथ ही सिम कार्ड को पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही दिया जाएगा. इसमें MD के साथ यूजर को भी E-Verification करनी होगी. साथ ही फोटो सहित जांच करने के बाद ही नए सिम कार्ड इशू किए जाएंगे.

इससे पहले क्या था नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए नियम से पहले प्राइवेट कंपनियों पर कोई रोक नहीं थी. वह जितने चाहें उतने सिम खरीद सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. प्राइवेट कंपनियों पर 100 से ज्यादा सिम कार्ड खरीदने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा अब कर्मचारी खुद ही सिम का E-Verification करेगा. साथ ही वेरिफाई होने के बाद ही सिम कार्ड इस्तेमाल करने लायक होगा. बता दें कि सिम कार्ड तभी इस्तेमाल करने लायक होगा जब यूजर कि पूरी KYC हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

7 हजार से भी कम कीमत में आया Redmi का नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ हैं धांसू फीचर्स

Source link