नई दिल्ली. रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शनिवार को अधिक ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
डीएमआरसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यात्रियों की अधिक संख्या को सुविधा प्रदान करने के लिए, डीएमआरसी स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करेगा. इसके अलावा, अतिरिक्त टिकट काउंटर और ग्राहक सहायता सेवाओं को भी बढ़ाएगा.
स्टैंडबाय ट्रेनें होंगी उपलब्ध
सोमवार (19 अगस्त) को रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए डीएमआरसी कुछ अतिरिक्त ट्रेनों को स्टैंडबाय मोड में रखेगा. इन ट्रेनों को भीड़ कम करने के लिए चलाया जाएगा.
ऑनलाइन टिकटिंग के इस्तेमाल पर जोर
डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रक्षाबंधन के दिन टिकट काउंटर पर भीड़ से बचने के लिए स्मार्ट कार्ड, DMRC मोमेंटम 2.0 एप, व्हाट्सएप, पेटीएम या अमेजन से ऑनलाइन QR टिकट बुक करने को प्राथमिकता दें.
प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर पूरे दिन यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए गार्ड और ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात रहेंगे.
Tags: Business news, Delhi Metro, Delhi Metro News
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 09:13 IST