डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ 4.5 बिलियन डॉलर है. ट्रंप बाइबल बेचकर सालाना मोटी कमाई करते हैं. क्रिप्टो और सोने में भी उन्होंने मोटा निवेश किया है.
नई दिल्ली. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गिनती दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में होती है. फोर्ब्स के अनुसार, ट्रंप की नेटवर्थ 4.5 बिलियन डॉलर है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को कड़ी टक्कर दे रहे ट्रंप कई स्रोतों से मोटी कमाई करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप के लेटेस्ट फाइनेंशियल डिस्क्लोजर से पता चला है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हर साल केवल बाइबल बेचकर ही करोड़ों रुपये कमाते हैं. वह सिंगर ली ग्रीनवुड के साथ मिलकर बाइबिल के एक विशेष संस्करण जिसे “ग्रीनवुड बाइबिल” कहा जाता है, बेचते हैं. बाइबिल की बिक्री से ट्रंप ने एक साल में $300,000 (लगभग ढाई करोड़ रुपये) की कमाई की है.
ग्रीनवुड बाइबिल के अलावा डोनाल्ड ट्रंप किताब “लेटर्स टू ट्रंप” से उन्हें $4.4 मिलियन की रॉयल्टी प्राप्त हुई. “ए मागा जर्नी” नामक पुस्तक से उन्होंने $500,000 की कमाई की, जबकि “दी आर्ट ऑफ दी डील” जैसी अन्य किताबों से उन्हें $50,000 से $100,000 की आय पिछले एक वर्ष में हुई है. रियल एस्टेट, क्रिप्टोकरेंसी और सोना, डोनाल्ड ट्रंप की कमाई के प्रमुख जरिए हैं.
क्रिप्टो और सोने से भी मोटी कमाई
डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ का सबसे बड़ा हिस्सा अभी उनकी सोशल मीडिया कंपनी ट्रुथ सोशल से आता है. कंपनी में ट्रंप के पास 11.4 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. डोनाल्ड ट्रंप के पोर्टफोलियो में बड़ा हिस्सा क्रिप्टोकरेंसी और सोने का है. ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी और नॉन-फंजिबल टोकन (NFTs) के माध्यम से खूब कमाई की है. NFT लाइसेंसिंग सौदे से ट्रंप ने $7.2 मिलियन की कमाई की है. उन्होंने “वर्चुअल एथेरियम की” में $1 मिलियन से $5 मिलियन तक का निवेश किया है. उनके पास ढाई लाख डॉलर के गोल्ड बार हैं.
स्क्रीन्स एक्टर्स गिल्ड से मिलती है मोटी पेंशन
डोनाल्ड ट्रंप राजनीति में आने से पहले बिजनेस के अलावा सिनेमा की दुनिया से भी जुड़े रहे हैं और कई हॉलीवुड फिल्मों में स्क्रीन पर दिख चुके हैं. उसके एवज में उन्हें स्क्रीन्स एक्टर्स गिल्ड से 90,776 डॉलर की सालाना पेंशन भी मिलती है.
रियल एस्टेट से भी खूब कमाई
ट्रंप के पास उनके पारंपरिक बिजनेस रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश है, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती रहती है. उन्हें पिछले साल दुबई के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से 30 लाख डॉलर और ओमान से 20 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई. उन्होंने अर्जेंटीना, बेलारूस, क्यूबा और भारत जैसे देशों के रियल एस्टेट में भी निवेश किया हुआ है. ट्रंप के पास अमेरिका और यूरोप में कई गोल्फ कोर्स हैं. पिछले साल न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित क्लब से ट्रंप को 3.7 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. फ्लोरिडा के जुपिटर गोल्फ क्लब से 3.1 करोड़ डॉलर, स्कॉटलैंड के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स से 3.35 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. इनके अलावा फ्लोरिडा स्थित मार-अ-लागो रिसॉर्ट ने उन्हें 5.6 करोड़ डॉलर आय हुई.
ट्रंप के सिर है मोटा कर्ज भी
डोनाल्ड ट्रंप के सिर पर भारी कर्ज भी है. मैनहट्टन स्थित ट्रंप टॉवर सहित कई संपत्तियों को गिरवी रख उन्होंने ऋण भी लिया है. उन पर कुछ बड़े कानूनी कर्ज भी दर्ज हैं, जो विभिन्न न्यायिक फैसलों से संबंधित हैं. ट्रंप वर्तमान में तीन महत्वपूर्ण कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं. इनमें से दो मामलों में जूरी ने उन्हें लेखक ई. जीन कैरोल के साथ यौन उत्पीड़न और मानहानि के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें कुल $88.3 मिलियन का जुर्माना लगाया गया है. तीसरे मामले में, न्यूयॉर्क राज्य के एक न्यायाधीश ने ट्रंप को $450 मिलियन से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया है. ट्रंप ने इन मामलों में बांड्स के माध्यम से करोड़ों डॉलर का भुगतान करने का वादा किया है.
Tags: American billionaires, Business news, Donald Trump, High net worth individuals
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 10:27 IST