6 की उम्र में दुकान पर धोते थे ग्लास, इंग्लिश नहीं बोल पाने पर आती थी शर्म, फिर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बजाया डंका

06

इस बारे में आगे बात करते हुए एक्टर ने कहा था, ‘मुझसे कहा गया था कि इंग्लिश सिर्फ एक भाषा है और कभी बोलते हुए गलती हो जाए तो शर्माना नहीं. इसके बाद मैं बेशर्म बन गया और मैंने इंग्लिश सीख ली’. ओम पुरी ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही 20 हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने ‘सिटी ऑफ जॉय’, ‘वुल्फ’, ‘ब्रदर्स इन ट्रबल’, ‘सच ए लॉन्ग जर्नी’, ‘द पैरोल ऑफिसर’, ‘हैप्पी नाऊ’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया था.

Source link