बेहद परेशान हैं अंकिता लोखंडे, बताया पति विक्की इन दिनों किस पर हैं फिदा, बोलीं-‘उसे छोड़ दो न’

नई दिल्ली. अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ‘बिग बॉस 17’ में बतौर कंटेंस्टेंट नजर आए थे. दोनों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. कपल के फैंस उनकी केमिस्ट्री पर भी दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. अब अंकिता ने बताया कि आखिर उनके पति इन दिनों किस पर फिदा हैं.

अंकिंता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया है एक्ट्रेस इन दिनों किस चीज से परेशान हैं. वीडियो में ऐसा लगता है कि विक्की-अंकिता की फिर से लड़ाई हुई है. वह इस वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि यार उसे छोड़ दो ना. जानें क्या है पूरा सच.

सलमान, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस, टीवी पर भी जीत रही दिल, ‘रक्षाबंधन’ प्लान है खास

अंकिता ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के एक जुनून के बारे में बात की, और यह कुछ और नहीं बल्कि उनका नया मोबाइल फोन है. ये वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में विक्की बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं और बड़े सीरियस होकर अपने फोन को देख रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड कर रही अंकिता कहती हैं, ‘यह आदमी हमेशा फोन पर रहता है.. इसका एक नया फोन आया है, बस उसी से चिपका रहता है पूरे टाइम..”

lokhandeankita

पति को जमकर फटकार लगाती दिखीं अंकिता लोखंडे
सामने आई इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति पर चिल्लाती हैं और कहती हैं कि विक्कू.. छोड़ दे फोन बेबी. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘इसकी गुड मॉर्निंग हो गई है.’ अंकिता ने अपने इस वीडियो में बताया है कि इस फोन पर उनके पति फिदा हो गए हैं.

बता दें कि अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर, 2021 को मुंबई में एक पारंपरिक तरीके से शादी रचाई थी. दोनों शादी के बाद ‘बिग बॉस 17’ में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. फिलहाल वो ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी नजर आ रहे हैं.

Tags: Ankita Lokhande, Entertainment news., Tv actresses

Source link