भूल गए Aadhaar में लिंक हुआ मोबाइल नंबर, तो घबराएं नहीं, ये है मिनटों में पता करने का आसान तरीक

Aadhar: भारत में आज आधार कार्ड लोगों की आईडी बन चुकी है. आधार कार्ड नागरिकों की पहचान बन चुका है. वहीं आज आधार कार्ड लगभग सभी जगहों पर एक वैलिड आईडी मानी जाती है. ऐसे में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होता है जिससे आपको मोबाइल पर अपडेट्स मिलते रहते हैं. लेकिन कई बार लोग अलग-अलग मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने के चक्कर में भूल जाते हैं कि उन्होंने आधार में कौन सा नंबर लिंक करवाया था. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान ट्रिक के बारे में जिससे आप आसानी से आधार पर लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं.

UIDAI से पता लगेगा नंबर

आपको बता दें कि यूआईडीएआई एक आधिकारीक वेबसाइट है जो आपको आधार से संबंधित कार्यों में करने में मदद करती है. आधार में लिंक नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको इसी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अब सबसे ऊपर टॉप बार में My Aadhaar पर जाकर क्लिक करना है.

यहां पर आपको Aadhaar Services दिखाई देगा जिसके ठीक नीचे Verify Email/Mobile Number लिखा होगा, उसी पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा को सही-सही भरकर सब्मिट करना है. सब्मिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी सामने प्रस्तुत हो जाएगी.

अलग मोबाइल नंबर से भी कर सकते हैं चैक

आपको बता दें कि कई बार आपको दिखाई देता है कि जो नंबर डाला है वह पहले से ही वैरिफाई है (The mobile number you have entered is already verified with our records) ऐसा लिखा हुआ नज़र आ सकता है. इसके बाद जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है उसको एंटर करने के बाद स्क्रीन पर आपको (The mobile number you have entered does not match with our records) ऐसा मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा. ऐसे करके आप अलग-अलग नंबर को एंटर करके पता लगा सकते हैं कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है और कौन सा नहीं.

यह भी पढ़ें:

Sony की OLED टीवी ने मार्केट में मचाया धमाल, 55 और 65 इंच में मिल रहे धांसू फीचर्स, कीमत महज इतनी

Source link