SEBI चीफ से पूछा गया एक सवाल, बोलीं- “ये तो आउट ऑफ सिलेब्स है”

नई दिल्ली. स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) प्रमुख माधबी पुरी बुच इन दिनों शार्ट-सेलर हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कार्यक्रम में कुछ प्रत्रकारों के सवालों का जवाब देती दिख रही हैं.

इसी कार्यक्रम में एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने जो जवाब दिया वह वायरल हो गया. CNBCTV18 द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में रिपोर्टर ने बैंकों में घटते डिपाॅजिट पर चिंता जताई और सवाल किया कि लोग अब बैंकों में पैसे जमा करने के बजाय म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे हैं, इससे बैंकों कि आर्थिक स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?

सेबी प्रमुख ने कहा- “सवाल आउट ऑफ सिलेबस”
इसपर सेबी प्रमुख ने हंसते हुए कहा, “ये तो आउट ऑफ सिलेबस सवाल आपने पूछ लिया, ये हमारे सिलेबस में नहीं आता है.” उन्होंने आगे कहा, “हम फिजिक्स के सवालों का जवाब देते हैं जियोग्राफी के सवालों का जवाब नहीं देते.”



Source link