छोटी कंपनियां छापकर देंगी पैसा तो स्थिरता देंगी लार्ज कैप, जियोजित ने लॉन्च किया बीकॉन फंड

निवेश से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी और 20 साल से अधिक समय से पोर्टफोलियो मैनेजमेंट से जुड़ी विश्वसनीय सेवाएं देने वाली जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपना फ्लेक्सी कैप पोर्टफोलियो ‘बीकॉन फंड’ लॉन्च करने की घोषणा की है. इस फंड को भारतीय शेयर बाजार की जटिलताओं को लेकर निवेशकों का मार्गदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है.

एक फ्लेक्सी कैप पोर्टफोलियो के रूप में बीकॉन सभी प्रकार के बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में निवेश के जरिए स्थिरता और वृद्धि की संभावनाओं का अनूठा मिश्रण प्रदान करता है और इस तरह निवेशकों को इस फंड से धन के सृजन में मदद मिलेगी.

बीकॉन फंड की खास बातें
सभी आकार की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में निवेशः बीकॉन फंड को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसके तहत निवेशकों की निवेश की रकम को दिग्गज कंपनियों से लेकर संभावनाओं वाली मिडकैप कंपनियों और तेजी से वृद्धि हासिल करने वाली छोटी कंपनियों सहित सभी आकार की कंपनियों में लगाया जाता है. इस रुख से एक संतुलित पोर्टफोलियो तैयार होता है जो मार्केट में उपलब्ध सभी तरह के मौकों का पूरा लाभ उठाने में सक्षम होता है.

हाई-क्वालिटी ग्रोथ पोर्टफोलियो: अच्छी वृद्धि की संभावना वाली कंपनियों पर खास ध्यान देकर इस फंड को बहुत सतर्कता के साथ तैयार किया गया है. इन कंपनियों का चयन गहन शोध और विश्लेषण के बाद किया गया है. क्वालिटी पर इस तरह के जोर से यह सुनिश्चित होता है कि पोर्टफोलियो में लचीलता रहे और लंबी अवधि में लगातार वृद्धि की बहुत अधिक संभावनाएं मौजूद हों.

ये भी पढ़ें – सुजलॉन बनने की राह पर पावर सेक्टर का ये शेयर, 374 रुपये है इसका ऑल टाइम हाई, अभी 34 पर

रणनीतिक लचीलता: हमेशा विकसित होने वाले आर्थिक परिदृश्य में बीकॉन फंड अपनी पोर्टफोलियो रणनीति को मौजूदा मार्केट साइकिल के साथ ढ़ालने के लिए जाना जाता है. इस लचीलता से प्रोएक्टिव तरीके से समायोजन में मदद मिलती है, साथ ही यह यह सुनिश्चित होता है कि फंड उभरते ट्रेंड्स का पूरा फायदा उठाने की स्थिति में हो और जोखिम की आशंका को टालने में सक्षम हो.

बेहतर जोखिम समायोजित रिटर्न: बीकॉन फंड की रणनीति के केंद्र में बेहतर जोखिम समायोजित रिटर्न प्रदान करने की प्रतिबद्धता है. गुणवत्तापूर्ण और रणनीतिक अनुकूलनशीलता पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक मार्केट एक्सपोजर को मिलाकर इस फंड का उद्देश्य जोखिम को सावधानीपूर्वक कम करते हुए व्यापक बाजार से बेहतर प्रदर्शन करना है.

फंड की शुरुआत को लेकर सीईओ-पोर्टफोलियो एंड मैनेज्ड एसेट्स गोपीनाथ नटराजन ने कहा, “निवेशकों के लिए आज के समय के हिसाब से प्रासंगिक और समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली रणनीतियों को सामने लाने की अपनी निरंतर कोशिशों के तहत हम अपने निवेशकों के लिए बीकॉन फंड लाकर काफी अधिक उत्साहित हैं. इस फंड का लक्ष्य आर्थिक परिदृश्य में हो रहे बदलावों को अपनाते हुए बाजार में मौजूद मौकों का अधिक-से-अधिक लाभ उठाते हुए निवेश का एक विश्वसनीय और लचीला रास्ता उपलब्ध कराना है. ”

बीकॉन फंड को लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश के बुनियादी माध्यम के रूप में डिजाइन किया गया है और इसमें रिस्क मैनेजमेंट पर बहुत पैनी नजर रखी गई है.

फंड मैनेजर- पोर्टफोलियो एंड मैनेज्ड एसेट्स पवन परख ने कहा, “बीकॉन लार्ज कैप कंपनियों की स्थिरता को स्मॉल और मिडकैप कंपनियों की वृद्धि से जुड़ी संभावनाओं को जोड़ता है, जिसका उद्देश्य लंबी अवधि में लगातार और बेहतर जोखिम समायोजित रिटर्न प्रदान करना है.”

Tags: Investment and return, Investment scheme, Mutual fund

Source link