जॉन अब्राहम की वो फिल्म, जिसके ब्लॉकबस्टर होते ही इस खान ने एक्टर को दिया था मुंह मांगा गिफ्ट

नई दिल्ली.  जॉन अब्राहम इन दिनों शारवरी वाघ संग फिल्म ‘वेदा’ में नजर आ रहे हैं. तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को अबतक कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है. वहीं एक्टर की पिछली फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर गजब का कहर ढाया था. ‘पठान’ में जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभा दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे और दीपिका पादुकोण भी फिल्म का अहम हिस्सा थीं.

‘पठान’ की स्टारकास्ट ने फिल्म की ताबड़तोड़ सफलता का जश्न मनाने के लिए एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी, लेकिन फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले जॉन ने पार्टी में शामिल होने से साफ मना कर दिया था. जॉन ने पॉपुलर कॉमेडियन जाकिर खान के शो ‘आपका अपना जाकिर’ में ‘वेदा’ के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह ‘पठान’ की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.

‘पठान’ की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुए जॉन
जॉन कहते हैं, ‘ ‘पठान’ की सफलता के बाद शाहरुख खान ने कहा कि चलो हम पार्टी करते हैं. हमारी फिल्म बढ़िया चल रही है और बहुत ही दमदार ओपनिंग मिली है, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि मैं पार्टी में नहीं आऊंगा क्योंकि मैं बहुत जल्दी सोता हूं और मुझे सोना है’.

शाहरुख खान ने दिलाई बाइक
एक्टर ने आगे बताया कि इसपर शाहरुख ने उनसे पूछा कि उन्हें क्या चाहिए तो उन्होंने उनसे एक बाइक मांग ली. किंग खान ने बिना कुछ सोच जॉन अब्राहम की इस मांग को पूरा कर दिया और उन्हें उनकी पसंदीदा बाइक दिला दी जिसके बाद वह बिना पार्टी किए खुश होकर अपने घर चले गए.

अब अगर 2023 में आई फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम के किरदार की बात करें तो उन्होंने फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था. वह ‘जिम’ के रोल में दिखे तो, जो पहले इंडियन आर्मी का हिस्सा रहता है. लेकिन जब आतंकवादी उसके परिवार को मार देते हैं और इंडियन आर्मी उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं करती तो जिम हीरो से विलेन बनने का फैसला करता है. जॉन इस किरदार में दमदार एक्शन करते दिखे थे जिसने ऑडियंस का दिल जीत लिया था.

Tags: Entertainment news., John abraham, Shah rukh khan

Source link