KBC 16: 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं नरेशी मीणा, कहा- जीती हुई रकम से कराऊंगी अपना इलाज

नई दिल्ली. टीवी का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का 12 अगस्त से आगाज हुआ है. यह शो दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब मेकर्स ने ‘केबीसी 16’ का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट के तौर पर नरेशी मीणा नजर आ रही हैं. उन्होंने शो में खुलासा किया कि वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. खास बात यह है कि नरेशी मीणा इस सीजन में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं.

नरेशी मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं और वह ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं. उन्होंने पैसों के इंतजाम के लिए ‘केबीसी 16’ का हिस्सा बनने का फैसला किया, ताकि वह जीती हुई रकम से अपना इलाज करवा सकें. ‘केबीसी 16’ के प्रोमो में नरेशी मीणा कहती हैं, ‘मुझे ब्रेन ट्यूमर हुआ है सर. मैं खुद को बताती रहती हूं कि कोई टेंशन नहीं है. तुझे कोई बीमारी नहीं हुई है.’



Source link