इमान खलीफ के जेंडर इशू पर भड़कीं तापसी पन्नू, बोलीं- ‘उसैन बोल्ट- माइकल फेल्प्स को क्यों नहीं करते बैन’

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के लिंग विवाद ने खेल जगत में सनसनी मचा दी है. इमान पर आरोप है कि वो पुरुष हैं और महिला कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले रहे हैं. इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. ऐसे में उन्हें बैन करने की मांग उठने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी राय व्यक्त की है.

तापसी फिल्मों के अलावा समाज और देश से जुड़े हर मुद्दों के अलग-अलग विषयों पर मुखर होकर अपनी बात रखती हैं. अपने विचार व्यक्त करने से कभी नहीं कतराती हैं. ‘बेबी’ स्टार तापसी खुद भी कई बार ऑन-स्क्रीन खेल से जुड़ी हस्तियों की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ से जुड़े लिंग विवाद पर भी खुलकर बात की है.

प्रभास को जोकर कहने पर अरशद वारसी की खिंचाई, सुधीर बाबू और अजय भूपति ने दिया करारा जवाब

फिल्म ही नहीं असल जिंदगी में भी खुलकर करती हूं बात
इस मुद्दे पर अब तापसी ने एएनआई के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे समीक्षकों द्वारा उनकी ‘रश्मि रॉकेट’ की तारीफ की गई थी, जो एक महिला एथलीट की कहानी बयां करने वाली फिल्म हैं, इस फिल्म में उन्होंने एक धावक का किरदार निभाया था, क्योंकि उसमें टेस्टोस्टेरोन का लेवला काफी बढ़ा हुआ पाया गया था. उनकी इस फिल्म का मूल उद्देश्य स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्ट के खिलाफ आवाज उठाना है. फिल्म एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है. इस किरदार और कहानी की खासियत देखकर ही मैंने ये रोल एक्सेप्ट किया था. यही वजह है कि मैं अक्सर उन मुद्दों पर बात करती हूं जिनके लिए मुझे लगता है कि मुझे आवाज उठानी चाहिए.

फिल्म ने बयां की थी एथलीड की कहानी
‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी ने भी एक एथलिट की भूमिका निभाई थी. फिल्म में टेस्टोस्टेरोन के उच्च स्तर के आधार पर अयोग्यता मानदंड पर सवाल उठाया गया था. अब एक्ट्रेस ने कहा है कि, ‘वो एक ऐसी फिल्म थी जिसे मैंने पूरे दिल से स्वीकार किया था. इसमें मैंने एथलीट की भूमिका निभाई थी. मेरे हार्मोन क्या हैं, इस पर मेरा कंट्रोल नहीं, ऐसा नहीं कि मैंने सप्लीमेंट्स लिए हैं, मैंने कोई हार्मोन इंजेक्ट किया है, मैं जैसी हूं,वैसी ही पैदा हुई हूं. फिल्म के जरिए हमने यही बताने की कोशिश की बहुत सारे एथलीट हैं वो कई बढ़े हुए हार्मोन्स के साथ जन्म लेते हैं. उसैन बोल्ट और माइकल फेल्प्स की तरह, ये सभी लोग कुछ खास मेडिकल कंडीशन के साथ जन्म लेते हैं. उन्हें बैन क्यों नहीं किया जाता?.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Tapsee pannu

Source link