बोर्डिंग पास देख खुश हुए ऐसे, जैसे लग गई हो लॉटरी, तभी हुआ कुछ ऐसा, उड़ गए होश

Air India: एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के चेकइन काउंटर पर खड़े आनंद अपने बोर्डिंग पास का इंतजार कर रहे थे. कुछ मिनटों के इंतजार के बाद आनंद का बोर्डिंग पास उनके हाथों में था. बोर्डिंग पास हाथ में आते ही आनंद की सबसे पहली निगाह सीट नंबर पर गई. बोर्डिंग पास में सीट नंबर दर्ज थी 39 सी. बोर्डिंग पास में अपना सीट नंबर देख आनंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दरअसल, आनंद को पता था कि एयरक्राफ्ट में ‘सी’ नंबर की विंडो सीट होती है, जिसको हासिल करने के लिए यात्रियों को अतिरिक्‍त रुपयों का भुगतान करना पड़ता है. उन्‍हें इस बात की सबसे अधिक खुशी थी कि एक रुपया खर्च किए बगैर उन्‍हें विंडो सीट मिल गई थी. खाली समय में उन्‍होंने अपनी इस खुशी के बारे में ना जानें कितने लोगों को बता डाला था. उस वक्‍त तो मानों ऐसा लग रहा था कि साहब की कोई लॉटरी लग गई हो.

करीब तीस मिनट के इंतजार के बाद विमान में बोर्डिंग शुरू हुई. आनंद की सीट ‘39 सी’ एयरक्राफ्ट की सबसे आखिरी सीट थी. आनंद जैसे ही अपनी सीट पर पहुंचे, वहां की हालत देखकर उनके होश फाख्‍ता हो गए. जिस विंडो सीट को लेकर वह अभी तक खुशियां मना रहे थे, वहां पर विंडो की जगह एयरक्राफ्ट की दीवार खड़ी हुई थी. उस वक्‍त आनंद की हालत कुछ ऐसी हो गई, जैसे उन्‍हें कोई बड़ा सदमा लग गया हो.

बोर्डिंग पास देख खुश हुए ऐसे, लग गई हो जैसे लॉटरी, प्‍लेन में कदम रखते ही उड़े होश | Delhi airport Air India passenger got shock as soon as he entered plane, gave this advice to airlinesAir India, Delhi Airport, Window Seat Charges, Airport News, Delhi Airport News, एयर इंडिया, दिल्‍ली एयरपोर्ट, विंडो सीट के चार्जेज, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, <br/><figcaption id=” width=”1200″ height=”900″ /> आनंद को उस समय जोर का झटका लगा, जब उन्‍हें अपनी सीट पर विंडो की जगह दीवार मिली.

आनंद की तकलीफ सिर्फ यहीं पर खत्‍म नहीं हुई. चूंकि 39 सी विमान की सबसे आखिरी सीट थी, लिहाजा वह रिक्‍लाइन भी नहीं हो रही थी. अब एक तो खिड़की जगह पर दीवार और दूसरी तरह सीट भी रिक्‍लाइन नहीं हो रही. अब आनंद को ऐसा लगने लगा था, जैसे एयरलाइंस ने उनको कोई सजा सुना दी हो. इस बीच, आनंद ने अपना दुखड़ा क्रू को बता कर अपनी सीट चेंज करानी चाही, लेकिन एयरक्राफ्ट फुल होने की वजह से वह अपनी सीट चेंज नहीं कर सका.

Tags: Air india, Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport

Source link