Air India: एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के चेकइन काउंटर पर खड़े आनंद अपने बोर्डिंग पास का इंतजार कर रहे थे. कुछ मिनटों के इंतजार के बाद आनंद का बोर्डिंग पास उनके हाथों में था. बोर्डिंग पास हाथ में आते ही आनंद की सबसे पहली निगाह सीट नंबर पर गई. बोर्डिंग पास में सीट नंबर दर्ज थी 39 सी. बोर्डिंग पास में अपना सीट नंबर देख आनंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल, आनंद को पता था कि एयरक्राफ्ट में ‘सी’ नंबर की विंडो सीट होती है, जिसको हासिल करने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त रुपयों का भुगतान करना पड़ता है. उन्हें इस बात की सबसे अधिक खुशी थी कि एक रुपया खर्च किए बगैर उन्हें विंडो सीट मिल गई थी. खाली समय में उन्होंने अपनी इस खुशी के बारे में ना जानें कितने लोगों को बता डाला था. उस वक्त तो मानों ऐसा लग रहा था कि साहब की कोई लॉटरी लग गई हो.
करीब तीस मिनट के इंतजार के बाद विमान में बोर्डिंग शुरू हुई. आनंद की सीट ‘39 सी’ एयरक्राफ्ट की सबसे आखिरी सीट थी. आनंद जैसे ही अपनी सीट पर पहुंचे, वहां की हालत देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. जिस विंडो सीट को लेकर वह अभी तक खुशियां मना रहे थे, वहां पर विंडो की जगह एयरक्राफ्ट की दीवार खड़ी हुई थी. उस वक्त आनंद की हालत कुछ ऐसी हो गई, जैसे उन्हें कोई बड़ा सदमा लग गया हो.
आनंद की तकलीफ सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं हुई. चूंकि 39 सी विमान की सबसे आखिरी सीट थी, लिहाजा वह रिक्लाइन भी नहीं हो रही थी. अब एक तो खिड़की जगह पर दीवार और दूसरी तरह सीट भी रिक्लाइन नहीं हो रही. अब आनंद को ऐसा लगने लगा था, जैसे एयरलाइंस ने उनको कोई सजा सुना दी हो. इस बीच, आनंद ने अपना दुखड़ा क्रू को बता कर अपनी सीट चेंज करानी चाही, लेकिन एयरक्राफ्ट फुल होने की वजह से वह अपनी सीट चेंज नहीं कर सका.
Tags: Air india, Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 13:50 IST