Success Story: दुनिया की दिग्गज कंपनियों में काम करना हर युवा के लिए एक ड्रीम जॉब होता है. लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लाखों की नौकरी और करोड़ों की कंपनी को छोड़कर अपना बिजनेस करना पसंद करते हैं. जोरीन कबानी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. 37 साल की उम्र में यह लड़की हर महीने 84 लाख रुपये कमाती है. इतनी तो कई लोगों को सालाना सैलरी नहीं मिलती है. 13 साल तक फाइनेंशिल सेक्टर की मशहूर कंपनी में जॉब करने के बाद जरीन कबानी ने अपना बिजनेस शुरू किया.
जोरीन कबानी ने अमेरिका और दुनिया के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैस के साथ काम किया था. 13 साल तक शेयर और बॉन्ड मार्केट में काम करने के बाद 2022 में जोरीन कबानी ने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और कुछ बड़ा करने का रिस्क लिया.
कैसे आया बिजनेस का ख्याल
जोरीन कबानी ने फाइनेंस में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद उन्हें सबसे पहले 2010 में गोल्डमैन सैस और फिर 2013 में जेपी मॉर्गन चेस में जॉब की. सीएनबीसी के एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी फाइनेंशियल फर्म में काम करने के बावजूद मुझे कभी संतुष्टि नहीं मिली. मैं कुछ अपना करना चाहती थी इसलिए बिजनेस में उतरने का फैसला लिया.”
ऐप से मिला आइडिया
जॉब छोड़ने के कुछ महीने बाद उन्हें व्हाटनॉट- एक नीलामी ऐप, जहाँ विक्रेता नई और पुरानी वस्तुओं की नीलामी का लाइवस्ट्रीम करते हैं, के बारे में पता चला. यहीं से जोरीन कबानी को बिजनेस का आइडिया मिला और उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा. जोरीन कबानी ने इस ऐप पर महिलाओं के लिए कपड़े बेचना शुरू कर दिया. अब वह अक्सर अपने व्हाटनॉट पेज ‘zkstyles’ के जरिए हर महीने 100,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 84 लाख रुपये) से अधिक कमाती हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूज आउटलेट ने बताया कि पहले महीने ही जोरीन ने 12,000 अमरीकी डॉलर से ज्यादा की कमाई की, साथ ही, कबानी ने साइट पर 75,000 से ज्यादा सामान बेचे हैं.
Tags: Business ideas, High net worth individuals, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 14:54 IST