विदेशियों को पीटने ही वाले थे संजय दत्त, खूब हुआ सड़क पर तमाशा, अरशद वारसी ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. अरशद वारसी ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अरशद वारसी के साथ उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर काफी पसंद की जाती है. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि कैसे संजय दत्त और उनका बैंकॉक में विदेशियों के साथ झगड़ा हो गया था, और विदेशी लोग संजय दत्त को गैंगस्टर समझने लगे थे.

अरशद वारसी हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने एक फिल्म की थी. ‘एंथनी कौन है?’ हम लोग बैंकॉक में शूट कर रहे थे. इसकी शूटिंग के लिए सभी लोग वहां गए थे. लेकिन उस दौरान वहां शूट पर कुछ ऐसा हुआ कि संजय दत्त की धाक देखकर वहां के विदेशी लोग भाग गए थे.

‘मेरे में बहुत एटीट्यू़ड था’, कभी नोटों से भरा बैग लेकर साइन करते थे प्रोड्यूसर, 1 झटके में बन गईं फ्लॉप एक्ट्रेस

अरशद वारसी ने सुनाया किस्सा
हम सभी लोग इस फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक गए थे. एक दिन शूटिंग के बाद पैकअप हुआ, संजू का एक दोस्त है बिट्टू, हम सब निकले खाना खाने गए. अनुषा दांडेकर, वो भी थी इस फिल्म में काम कर रही थीं. मैं थोड़ा आगे चल रहा था, संजू और बिट्टू थोड़े पीछे चल रहे थे. अनुषा हम सबसे आगे चल रही थी कि दो गोरे वहां पे उसको देखने लगे और उन्होंने अनूषा को कमेंट पास किया.

संजय को समझ लिया था गैंगस्टर
अपनी बात आगे रखते हुए अरशद ने बताया कि वो लोग काफी लम्बे चौड़े थे. कम से कम मेरे हिसाब से तो वह काफी लम्बे चौड़े दिख रहे तो. पीकर वह ताऊ मैं आ गए और माहौल बिल्कुल झगड़े वाला बन गया. इसके बाद पीछे से अचानक फिर दो और आ गए, संजू और बिट्टू दोनों ही उन्हीं की तरह दिखने वाले थे. फिर क्या था झगड़ा बढ़ने लगा. इतने में वहां से लोग चिल्लाते हुए आते हैं?’ संजय, संजय, ‘बाबा, बाबा.’ ये देख दोनों गोरों ने सोचा कि ये कोई डॉन है इस एरिया के. फिर क्या था वो भाग गए.’

बता दें कि अरशद बीते कुछ समय से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में प्रभास कल्कि 2898 ईस्वी में उनके किरदार को लेकर बयान दिया था कि वह ‘जोकर’ की तरह लग रहे थे. ये सुनकर प्रभास के फैन ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

Tags: Arshad warsi, Bollywood news, Sanjay dutt

Source link