दिल्ली में बैठकर नहीं मंगा पाएंगे अब हैदराबाद से बिरयानी, जोमैटो ने बंद की ये सर्विस

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी इंटर सिटी डिलीवरी सर्विस ‘लेजेंड्स’ को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. लेजेंड्स सेवा के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर उत्पादों को दूसरे शहरों में आपूर्ति करती थी. कंपनी ने 2 साल पहले जब इस सेवा की शुरुआत की थी तो कहा था कि इस क्षेत्र में काफी संभावनाए हैं. कंपनी ने इसे इसी साल अप्रैल में सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद जुलाई में फिर से इसे शुरू किया गया था.

जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “जोमैटो लेजेंड्स के संबंध में कुछ सूचना. दो साल की कोशिश के बावजूद इस उत्पाद को बाजार के अनुकूल नहीं पाए जाने पर हमने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है.” ‘लीजेंड्स’ के तहत देश के 10 शहरों के मशहूर भोजन देश के दूसरे हिस्सों में भेजे जाते थे.

2022 में हुई थी शुरुआत
जोमैटो ने 2022 में अपनी इस सेवा की शुरुआत की थी. पहले इसके लिए कोई मिनिमम ऑर्डर की लिमिट नहीं थी. इसके बाद 5000 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर की अनिवार्यता कर दी गई ताकि प्रॉफिट बढ़ाया जा सके. इसके बावजूद कंपनी को इसका वित्तीय औचित्य समझ नहीं आ रहा था. हालांकि, जब कंपनी ने इसकी शुरुआत की थी तो वह इसे लेकर काफी आश्वस्त दिख रही थी. कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा था, “भारत के हर गली-नुक्कड़ पर एक हीरा छुपा है. 100 से अधिक एयरपोर्ट और भांति-भांति के पकवान के साथ देश के इस क्षेत्र में बहुत कुछ है. इंटरसिटी लेजेंड्स ऐसे में कितना बड़ा हो सकता है इसकी कोई सीमा नहीं.”

पहले भी बंद की सर्विसेज
इससे पहले जोमैटो ने अपनी Xtreme नाम की सर्विस को भी बंद कर दिया था. यह एक लॉजिस्टिक सेवा थी जिसके जरिए व्यापारी छोटे पार्सल भेज या प्राप्त कर सकते थे. जोमैटो अभी अन्य क्षेत्रों में निवेश कर रहा है. 21 अगस्त को ही कंपनी ने ऐलान किया था कि वे पेटीएम के मूवी टिकट बुकिंग बिजनेस खरीद रहे हैं. यह 2048 करोड़ रुपये की डील होगी.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 22:56 IST

Source link