अब बिना मोबाइल नंबर होगा UPI Payment, PhonePe और गूगल पे पर करनी है बस ये सेटिंग

UPI Payment: डिजिटल दुनिया में आजकल हर इंसान यूपीआई चलाने लगा है. ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से लोगों के कई काम आसान हो गए हैं. मॉल से लेकर रिटेल शॉप तक हर जगह अब यूपीआई पेमेंट से लोगों को काफी आसानी हो गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप बिना मोबाइल नंबर के भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं. जी हां, दरअसल, गूगल पे (Google Pe) और फोनपे (PhonePe) जैसे पेमेंट मैथड में आपको एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी, उसके बाद बिना मोबाइल नंबर भी यूपीआई पेमेंट हो जाएगा. आइए जानते हैं क्या है सेटिंग.

कैसे मिलेगी UPI ID

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप यूपीआई ऐप्स का यूज करते हैं तो आप इन ऐप्स की मदद से ही अपनी यूपीआई आईडी भी खोज सकते हैं. Google Pay पर यूपीआई आईडी खोजने के लिए सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना है. इसके बाद अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर जाकर क्लिक करना है. जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करेंगे वैसे ही नई स्क्रीन पर आपके नाम के नीचे UPI ID दिख जाएगी.

फोनपे पर पता चल जाएगा यूपीआई आईडी

आपको बता दें कि अपनी यूपीआई आईडी को याद रखना भी जरूरी होता है. अगर आपके पास फोनपे ऐप है तो आप इस ऐप से भी अपनी यूपीआई आईडी खोज सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर फोन पे ऐप को ओपन करें. इसके बाद अब टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. टैप करते ही आपको एक नई स्क्रीन पर अपनी UPI ID शो हो जाएगी.

UPI ID पर कैसे करें पेमेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका मोबाइल नंबर बंद है तो आप यूपीआई आईडी पर भी पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल, इसके लिए गूगल पे ऐप को ओपन करना है और Pay UPI ID or Number का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करना है. टैप करते ही अपनी यूपीआई आईडी को एंटर कर पेमेंट कर सकते हैं. वहीं फोन पे पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

सावधान! अगर गलती से भी टाइप किया ये कैरेक्टर तो क्रैश हो जाएगा iPhone

Source link